रणदीप हुड्डा को डॉक्टर बनाना चाहता था परिवार, खर्च के लिए चलाई टैक्सी, फिल्मों में यूं हासिल किया मुकाम
रणदीप हुड्डा बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने पर्दे पर जितने भी किरदार निभाए उनके जरिए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। रणदीप हुड्डा ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है। रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो हर रोज के जरिए फिल्म में जान डाल देते हैं।
अभिनेता रणदीप हुड्डा चाहे लीड रोल में हों या साइड रोल में, उनका हर किरदार अपने आप में खास होता है। आपको बता दें कि 20 अगस्त को अभिनेता रणदीप हुड्डा अपना मना रहे हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
डॉक्टर बनाना चाहते थे माता-पिता
रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम रणबीर हुड्डा है, जो पेशे से एक सर्जन हैं, वहीं उनकी मां का नाम आशा हुड्डा है, जो सोशल वर्कर हैं। रणदीप हुड्डा का एक भाई है, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वहीं एक बहन है, जो अपने पापा की तरह डॉक्टर हैं। ऐसे में बेटा बड़ा होकर फिल्मों में काम करेगा, ऐसी किसी ने कल्पना नहीं की थी।
जब रणदीप हुड्डा की उम्र 8 साल की थी तब माता-पिता ने अच्छी पढ़ाई करने के लिए उनको सोनीपत के फेमस मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था। वहीं उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की। बोर्डिंग स्कूल की पढ़ाई का असर रहा कि शुरू से ही खेल-कूद और रोमांचक खेल जैसे हॉर्स राइडिंग, स्विमिंग, पोलो में काफी दिलचस्पी रणदीप हुड्डा की रही। इसके अलावा स्कूल में थियेटर भी वह किया करते थे।
माता-पिता यही चाहते थे कि रणदीप हुड्डा डॉक्टर बनें इसलिए दिल्ली के आर के पुरम में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया। लेकिन रणदीप हुड्डा डॉक्टर नहीं बनना चाहते थे। वह उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चले गए।
वेटर से ड्राइवर तक, खर्चे के लिए किए कई काम
रणदीप हुड्डा ने ऑस्ट्रेलिया से मार्केटिंग और मास्टर्स इन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। रणदीप हुड्डा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि आस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने टैक्सी चलाई, गाड़ियां साफ़ की और रेस्टोरेंट में भी वेटर का काम किया था, क्योंकि खर्च के लिए पैसे पूरे नहीं हुआ करते थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद रणदीप हुड्डा ने फिल्मी दुनिया में हाथ आजमाने के बारे में सोचा।
रणदीप हुड्डा का फिल्मी करियर
अगर हम रणदीप हुड्डा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म “मानसून वेडिंग” से की थी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने एनआरआई का किरदार निभाया था। ऐसा बताया जाता है कि अपने फॉरेन एक्सेंट की वजह से उनको फिल्म में रोल मिला था। लेकिन इस फिल्म से रणदीप हुड्डा को कुछ खास फायदा तो नहीं मिला लेकिन उनके काम को नोटिस किया गया।
“मानसून वेडिंग” फिल्म के 4 साल बाद रणदीप हुड्डा को दूसरा प्रोजेक्ट मिला। इसके बाद साल 2005 में अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म “डी” के जरिए रणदीप हुड्डा ने काफी सुर्खियां बटोरी। यह फिल्म रणदीप हुड्डा के करियर की टर्निंग पॉइंट थी। दाऊद के किरदार पर बनी इस फिल्म ने रणदीप हुड्डा को स्टार बना दिया।
रणदीप हुड्डा पर्दे पर अलग-अलग किरदारों में दिखे। फिल्म “रंगरसिया” में बेहद बोल्ड किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी। करीब 32 साल से फिल्मी दुनिया में सक्रिय रणदीप हुड्डा कभी सरदार बने, तो कभी सरबजीत का किरदार निभाया। अब वीर सावरकर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।