इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इन 5 टैलेंटेड एक्टर्स को नहीं मिली वो पहचान, जिसके थे वो हकदार
अपनी जिंदगी में हर किसी का कोई न कोई लक्ष्य होता है और उसे पाने के लिए इंसान पूरे जी जान से मेहनत करता है| लेकिन कभी कभी ऐसा हमे देखने को मिलता है के मेहनत के बाद अगर आपका भाग्य साथ न हो तो मेहनत कभी कभी कम रंग लती है| ऐसा ही कुछ हमें बॉलीवुड के अभिनेताओं की ज़िन्दगी में भी देखने को मिलता है| जिन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दी हैं लेकिन उन्हें उतनी बड़ी पहचान नहीं मिल पाई| जितने ये काबिल थे, और जैसी इनकी परफॉरमेंस थी उतना इन्हें मिल नहीं पाया|
विजय राज
विजय राज एक्टिंग के दुनिया का एक ऐसा नाम जिसे अपनी पहचान ज़ाहिर करने के लिए किसी पहचान की जरूरत नहीं है| अपने टैलेंट को तमाम जगहों पर साबित करने वाले विजय भी इस लिस्ट में हैं| शुरुआती दिनों में इंडस्ट्री में कदम रखना इनके लिए काफी स्ट्रगलिंग था और आज भी कहीं न कहीं इनका ये स्ट्रगल जारी है| ‘रन’, ‘गली बॉय’, ‘डेल्ही बेली’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी बड़ी फिल्मों में इन्होने अपना किरदार साबित किया|
जिमी शेरगिल
‘गैंगस्टर’ और ‘लवर बॉय’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय को साबित करने वाले जिमी शेरगिल भी बड़े परदे पर खुद का वो नाम नहीं पा पाए जिसके वो हकदार थे| उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 1996 में दी जिसका नाम था ‘माचिस’| इसके बाद जिमी 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्ब्तें’ करने के बाद से लाइमलाइट में भी आए। उन्हें हमेशा से उतना उपर नहीं रखा गया लेकिन इससे उन्होंने अपनी एक्टिंग पर कभी हावी नहीं होने दिया|
दीपक डोबरियाल
अपने अभिनय से लाखों लोगो को लुभाने वाले दीपक डोबरियाल ने ‘तनु वेड्स मनु’ सीरीज में पप्पी जी का किरदार निभाया था| एक मीडिया द्वारा किये इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को साफ़ किया के भलेही उन्हें सेकंड या थर्ड लीड रोले दिया जाये लेकिन वो अपने आप को फर्स्ट लीड रोले के तरह देखते और उसे निभाते हैं| अब चाहे उन्हें फिल्म में एक ही रोले क्यों न दिया जाये और ऐसाकरके वो दर्शको में अपना अलग सा प्रभाव छोड़ पाते हैं
मोहम्मद जीशान अयूब
‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, ‘रईस’, ‘रांझणा’ और ‘जीरो’ जैसी सुपर्हिट्स में काम करने के बाद भी मोहम्मद जीशान अयूब को इतनी बड़ी काबिलियत नहीं मिल पाई जिसके वो सच में हकदार थे| उन्हें आज जो भी फेम मिला है बस अपनी एक्टिंग और स्किल की बदौलत मिला है| हालांकि, जितना ये डिजर्व करते हैं इन्हें इसका आधा भी अबतक नसीब नहीं हुआ है|
अरशद वारसी
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में सर्किट के किरदार को हटाने के बाद शायद यह फिल्म अपना आधा अस्तित्व खो देगी| और यह किरदार निभाया था अभिनेता अरशद वारसी ने| इस फिल्म में भले ही अरशद लीड रोले में नहीं थे लेकिन जो इनका किरदार था उसेबहुत ही बखूबी इन्होने निभाया था| इसके बाद भी कई कमर्शियल और फनी में ये टेलीविज़न का हिस्सा बने रहे लेकिन इन्हें अपनी काबिलियत के अनुसार सफलता नहीं मिली|