जब 16 दिन बाद कोमा से बाहर आया बेटा तो मां के साथ फूट-फूटकर रोने लगा, Video देख पसीज जाएगा दिल
माता-पिता हम सभी के जीवन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और माता-पिता ही एक ऐसे इंसान होते हैं, जिसे हम दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। माता-पिता हमारे जीवन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं और हमारा जीवन हमारे माता-पिता के कारण ही सफल हो पाता है। जिस प्रकार बच्चों के लिए माता-पिता के बिना एक दिन भी रहना मुश्किल होता है। ठीक वैसे ही माता-पिता अपने बच्चों से दूर रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते, पर कुछ मजबूरियों के आगे किसी का बस नहीं चलता है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मां-बेटे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने आंसू रोक पाए। जी हां, यह वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है। इसे देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगी। वीडियो में एक मां अपने बेटे से मिलने के लिए अस्पताल आती है। जब उसे पता चलता है कि बेटा 16 दिन के बाद कोमा से बाहर आ गया है तो बेटे से लिपट कर रोने लगती है।
बता दें बच्चे का नाम गुइ है। वह जन्म के समय से ही डायस्ट्रोफिक एपिडर्मोलिसिस बुलोसा नामक एक दुर्लभ त्वचा की बीमारी से पीड़ित है। जिसके चलते इलाज के दौरान वह 16 दिनों तक कोमा में रहा। फिर जैसे ही उसे होश आया, सबसे पहले वो अपनी मां को देखना चाहता था। जब दोनों ने एक दूसरे को देखा तो वह लिपट गए और फफक फफक कर रोने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो जा रहा है।
बच्चे को है गंभीर बीमारी
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। पोस्ट के मुताबिक “बच्चा जन्म से ही डायस्ट्रोफिक एपिडर्मोलिसिस बुलोसा नामक एक दुर्लभ त्वचा रोग से पीड़ित है। ये स्थिति टाइप 7 कोलेजन की कमी से होता है। ये एक प्रोटीन है, जो त्वचा को एपिडर्मिस से जोड़ता है, जिसे बाइंडिंग प्रोटीन के रूप में जाना जाता है। इस स्थिति में गुइ और उनके माता-पिता को काफी सतर्क रहना पड़ता है। उन्हें इस बात का ध्यान रखता होता है कि गुइ को कहीं चोट न लग जाए। बीमारी की गंभीरता के कारण बच्चा 16 दिनों तक कोमा में रहा। इसमें 14 दिन तक इंस्टीट्यूशन में था।”
यहां देखें वायरल वीडियो
View this post on Instagram
इस इमोशनल कर देने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट (@goodnews_movement) नाम के पेज पर साझा किया गया है। इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर खूब अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स गुई के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “उसे बहुत गंभीर निमोनिया था, इसलिए वह कोमा में चला गया। मां हर दिन उसके पास ही रहीं और वह केवल उसी दिन घर गईं जिस दिन वह जागा।” एक अन्य यूजर ने लिखा “अपनी मां को देखकर बच्चे की जो प्रतिक्रिया है उसने मेरे दिल को दो हिस्सों में बांट दिया। परिवार को ढेर सारा प्यार।” ऐसे ही लगातार वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।