एक बार फिर से सोनू सूद बने मसीहा, ट्यूमर से पीड़ित लड़की के इलाज की उठाई जिम्मेदारी
जब लाॅकडाउन लागू हुआ तो हजारों प्रवासी मजदूरों के सामने घर वापसी की जटिल समस्या आन पड़ी. बाॅलीवुड के गलियारे का एक कलाकार इनकी मदद के लिए सामने आया. पर्दे की लाइफ में बेशक इस कलाकार ने विलेन का रोल निभाया हो परंतु असल जिंदगी में इसने हीरो बन दिखाया. जी हाँ बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद अपने परोपकार के कार्यों की वजह से आम जन के ‘मसीहा’ बन गए हैं. वह लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते रहते हैं. इस परोपकार की वजह से आज हजारों लोगों की जिंदगी अच्छी हुई है. इसी बीच अभिनेता की जन सेवा भाव की एक तस्वीर और सामने आई. चलिए आपको बताते हैं…
दरअसल इस बार अभिनेता सोनू सूद बिहार के आरा की रहने वाली एक लड़की दिव्या की मदद के लिए आगे आए हैं. आपको बता दें कि दिव्या पैंक्रियास के ट्यूमर से पीड़ित हैं. जिसके लिए उन्हें मदद की सख्त जरूरत है.
सोशल मीडिया के जरिये संपर्क हुआ
आपको बता दें कि दिव्या की बहन नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अभिनेता को टैग किया था और उन्हें अपनी बहन की बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि उनकी बहन की तबियत खराब है और उन्हें सर्जरी की सख्त जरूरत है. लॉकडाउन की वजह से उनकी बहन का तय तारीख पर दिल्ली एम्स में इलाज नहीं हो पाया था. उन्होंने सोनू सूद से अनुरोध किया था कि वह एम्स में उनकी बहन की सर्जरी की व्यवस्था में मदद कर दें. इसके अलावा वह कुछ नहीं चाहते. बस उसकी बहन का इलाज जल्द से जल्द हो जाए.
एम्स ऋषिकेश में की इलाज की व्यवस्था
पीड़िता की बहन नेहा के संदेश का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा है, “आपकी बहन मेरी बहन है. एक अस्पताल में व्यवस्था कर दी गई है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना अब मेरी जिम्मेदारी है.” सोनू सूद की पहल पर, एम्स ऋषिकेश में दिव्या का सफलतापूर्वक इलाज हो गया. सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
मजदूरों के लिए लॉन्च किया नौकरी पोर्टल
एक्टर सोनू सूद देशवासियों की मदद में लगातार लगे हुए हैं. उन्होंने लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को सिर्फ उनके मूल स्थानों तक ही नहीं पहुंचाया, बल्कि संस्थानों के साथ जुड़कर प्रवासी मजदूरों के लिए एक नौकरी पोर्टल भी लॉन्च किया है. जिसके जरिए हजारों प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्राप्त हुए हैं. अभिनेता सोनू सूद के इन प्रयासों ने उन्हें लोगों का मसीहा और रियल लाइफ हीरो बना दिया है. हर तरफ उनकी तारीफ होती है.