सोनू सूद बॉलीवुड के साथ साथ लोगों के मन में भी बहुत इज्जत कमा चुके है. जिस प्रकार से उन्होंने कोरोना महामारी में निचले वर्ग का साथ दिया है वह काफ़ी सराहनीय है. उन्होंने हर वह प्रयास किए है जिससे प्रवासी मजदूर सही सलामत अपने घर पहुंच सके. उन्होंने ना जाने कितने चेहरों पर खुशियां लाई है. उन्होंने इसी बीच बहुत बच्चों के पढ़ाई का खर्च भी खुद ही उठाया है. वह हर काम सही तरीके से कर रहे है जिसमे बड़ी बड़ी सरकार विफल हो चुकी है. वह सच मुच एक मसीहा की ही तरह लोगों की मदद कर रहे है.
हाल ही में सोनू सूद ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था और वह पॉजिटिव पाए गए थे. आइसोलेशन और दवाइयों के बाद वह अब नेगेटिव हो चुके है और पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने यह खबर अपने सभी चाहने वालो को इंस्टाग्राम द्वारा दी है. हम सब सोनू के बारे में अच्छी तरह जानते है लेकिन सोनू का परिवार लाइमलाइट और मीडिया से दूर रहना ही पसंद करता है. तो चलिए आज बात करते है सोनू की पत्नी यानी सोनाली सूद के बारे में जो बेहद खूबसूरत हैं.
बता दे कि सोनू सूद और सोनाली सूद एक दूसरे से पहली बार कॉलेज के दिनों में मिले थे. उस समय सोनू नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (YCCE) से इंजीनियरिंग कर रहे थे और उसी दौरान उसी शहर से सोनाली MBA की पढ़ाई कर रही थीं. कॉलेज के है सिलसिले में दोनो की मुलाकात हुई थी और सोनाली कि खूबसूरती देखते ही सोनू उन्हें पसंद भी करने लगे थे. सोनू जहा एक पंजाबी परिवार से हैं तो वहीं सोनाली तेलुगू परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दोनो में कई असामनता होने के बाद भी दोनो एक दूसरे को काफ़ी पसंद करते थे.
हालांकि कई सालों तक डेट करने के बाद सोनू और सोनाली ने शादी का फैसला कर लिया था मगर उस समय सोनू ने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी. सोनाली फिर भी उनके साथ हमेशा खड़ी रही थी और 25 सितम्बर 1996 को उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद सोनू ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और फिल्में पाने के लिए वह स्ट्रगल कर रहे थे. उस मुश्किल घड़ी में भी सोनाली ने एक्टर का साथ नहीं छोड़ा और मुंबई के एक रूम के कमरे में उनके साथ रहीं. सोनाली को नहीं पता था कि वह एक्टर बनेंगे या नहीं पर वह चाहती थीं कि सोनू अपना हर सपना पूरा करें. वाकई वह उनसे सच्चा प्यार करती थी, इसी साथ का नतीजा है कि सोनू आज बॉलीवुड के स्टार है.