अपने जन्मदिन के मौके पर सोनू सूद ने जीता सबका दिल, जनता की सेवा के लिए लगवा रहे फ्री मेडिकल कैंप्स
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस कोरोना महामारी के बीच जिस तरह वह लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं वो काम किसी मसीहा से कम नहीं है। बता दें कि आज सोनू सूद ने गुरुवार को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया।
इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर से सोनू ने सबका दिल जीत लिया है।
गरीबों के मसीहा हैं सोनू सूद-
जी हां, लॉकडाउन में उन्होंने जो दरियादिली दिखाई है। उसे बड़ा नेक काम शायद ही किसी ने किया हो। जब से कोरोना महामारी का कहर गरीब लोगों पर टूटा है तब से अभिनेता सोनू सूद ने आम जनता की दिल खोल कर मदद की है। वहीं अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने देशभर के अलग-अलग शहरों में मेडिकल कैंप्स लगवाए हैं। इसी के साथ वह ये उम्मीद भी कर रहे हैं कि उनकी इस मुहिम में करीब 50 हजार लोग हिस्सा पाएंगे।
मेरे जन्मदिन के अवसर पे मेरे प्रवासी भाइयों के लिए https://t.co/UWWbpO77Cf का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद् AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।#AbIndiaBanegaKamyaab pic.twitter.com/rjQ0rXnJAl
— sonu sood (@SonuSood) July 30, 2020
सोनू सूद ने दी फ्री मेडिकल कैम्प्स की सौगात
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि मेरे जन्मदिन के मौके पर प्रवासी भाइयों के लिए http://PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद. AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का। इस मुहिम के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सके सोनू सूद ने ग्राम पंचायतों, मुखिया से इसके लिए खास तौर पर संपर्क किया है। बताते चलें कि इन मेडिकल कैंपो के खास आयोजन के लिए झारखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा के डॉक्टरों के संपर्क किया गया है।
जिसके बाद बिना किसी परेशानी के जनता निःशुल्क मेडिकल कैंप में अपना चेकअप करवा सकती है। जहां सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया वहीं ‘वह कई बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एक खास ऐप की शुरुआत की है, जिसका नाम ‘प्रवासी रोजगार’ है। यह ऐप लोगों को रोजगार ढूढ़ने में बेहद मददगार साबित होगा। गौरतलब है कि इससे पहले सोनू सूद ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को रोजगार देकर सबका दिल जीत लिया था।
रियल लाइफ के हीरो हैं सोनू-
उन्होंने शारदा नाम की लड़की जो कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर लॉकडाउन के बीच उसकी मदद कर उसे नौकरी दिलाई थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी कि उस लड़की का इंटरव्यू हो चुका है और उसे जॉब लेटर भेजा जा चुका है। इस बार अपनी दरियादिली दिखाकर सोनू सूद फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं अगर सोनू सूद के अभिनय की बात की जाए तो वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में हीरो तो कई में विलेन बनकर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है।
बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़े रहें। पोस्ट्स पसंद आए तो ज़रूर शेयर करें और साथ ही हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें।