बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने नेक कामों के चलते चर्चा में छाए रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने गरीबों और जरूरतमंदों की खूब सहायता की और आज भी लगातार यह हर किसी की मदद करते हुए नजर आते हैं। अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सोनू सूद से सहायता मांगता है, तो अभिनेता उस व्यक्ति तक जल्द से जल्द हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
कोरोना काल के दौरान गरीबों के मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की एक बार फिर दरियादिली सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। दरअसल, सोनू सूद बिहार के नवादा की ढाई साल की बच्ची की मदद के लिए सामने आए हैं।
बता दें कि इस बच्ची के जन्म से ही चार हाथ और चार पैर हैं। इस बच्ची के माता-पिता आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं, जिसके चलते उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपनी बेटी का इलाज करा पाएं। ऐसे में सोनू सूद का सहारा मिल गया है। अभिनेता ने मासूम बच्ची का इलाज भी करवाना शुरू कर दिया है।
बच्ची के इलाज के लिए दर-दर भटके माता-पिता
बता दें कि नवादा जिले के निवासी बसंत पासवान की बेटी का नाम चौमुखी है, जिसकी उम्र ढाई साल की है। इस मासूम बच्ची के जन्म से ही चार हाथ और चार पैर हैं। माता-पिता की आर्थिक स्थिति खराब है, जिसके चलते वह अपनी बच्ची का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में कराने में सक्षम नहीं हैं।
माता-पिता अपनी बच्ची के इलाज के लिए दर-दर भटके, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया। अपनी बच्ची के इलाज को लेकर पिता बहुत परेशान थे, तभी सोनू सूद की मदद पीड़ित परिवार तक पहुंच गई। अब सोनू सूद की पहल के बाद हर कोई उनकी मदद के लिए सामने आ रहा है।
बता दें कि यह छोटी सी मासूम बच्ची चार पैर और चार हाथ के साथ अपनी नन्हीं सी जिंदगी जी रही है। अब इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। एक समय ऐसा था जब मासूम को देखते ही गांव के अन्य बच्चे डर जाते थे। खुद मासूम किसी के साथ ना खेल सकती है और ना ही किसी के साथ बात कर सकती हैं। बच्ची के पिता मजदूरी कर परिवार का पेट भरते हैं। उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपने बच्ची का महंगे अस्पताल में इलाज करवा सकें। लेकिन अब सोनू सूद का सहारा मिल गया है।
सोनू सूद फिर बने मसीहा
टेन्शन मत लीजिए इलाज शुरू करवा दिया है। बस दुआ करिएगा। https://t.co/gndrRhuNQJ pic.twitter.com/YoCTRoqoir
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2022
सोनू सूद बच्ची की मदद के लिए सामने आए हैं। सोनू सूद ने डॉक्टर के इलाज करते हुए एक फोटो भी शेयर की है। अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “टेन्शन मत लीजिए इलाज शुरू करवा दिया है। बस दुआ करिएगा।” सोनू सूद के द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और सभी लोग अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
वहीं पिता बसंत पासवान ने कहा कि वह एक बार बेटी के ऑपरेशन के लिए एक अस्पताल गए थे लेकिन डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था, तो वह निराश होकर घर लौट आए। अब मासूम अन्य बच्चों की तरह खेल-कूद सकेगी। बता दे सोनू सूद के ट्वीट करते ही पीड़ित परिवार के घर ढाई साल की बच्ची की मदद करने वालों की भीड़ लगने लगी है। बहुत से लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है।