सोनू सूद को दुबई सरकार ने दिया गोल्डन वीजा, एक्टर ने सबके साथ खुशी की शेयर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद मौजूदा समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सोनू सूद एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। कोरोना काल में सोनू सूद ने गरीब और जरूरतमंदों की खूब सहायता की, जिसके चलते यह गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। आज भी कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सोनू सूद से मदद मांगता है, तो यह उसकी मदद के लिए तुरंत सामने आ जाते हैं।
सोनू सूद के नेक कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। हर कोई सोनू सूद की तारीफ करते हुए नहीं थकता है। समय के साथ-साथ सोनू सूद की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दुनिया भर के कोने कोने में अभिनेता के फैंस की संख्या करोड़ों में हैं। इसी बीच सोनू सूद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, इस बार सोनू सूद का सुर्खियों में आने की वजह यह है कि उन्हें दुबई ने गोल्डन वीजा दिया है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसके लिए आभार व्यक्त किया है। अभिनेता के द्वारा शेयर की गई पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
सोनू सूद को मिला दुबई गोल्डन वीजा
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुबई सोनू सूद के पसंदीदा जगहों में से एक है। ऐसे में दुबई से गोल्डन वीजा मिलना उनके लिए वाकई खुशी की बात है और इसे लेकर वह काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशी को सबके साथ शेयर किया है। सोनू सूद ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गोल्डन वीजा लेते नजर आ रहे हैं।
सोनू सूद ने इस तस्वीर के साथ यह लिखा है कि “संयुक्त अरब अमीरात की सरकार से प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्राप्त करके बहुत खुश हूं। मैं अपने इस सम्मान के लिए मिस नाडा का धन्यवाद कहता हूं।” सोनू सूद की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि सिने स्टार शाहरुख खान और सुनील शेट्टी के पास भी दुबई गोल्डन वीजा है।
सोनू सूद का वर्क फ्रंट
अगर हम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता सोनू सूद बहुत ही जल्द चंद्रप्रकाश द्विवेदी के ऐतिहासिक महाकाव्य एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह कोराताला शिव के आचार्य और फतेह में भी अभिनय करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वैसे सोनू सूद लंबे समय से किसी शानदार फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं और कोरोना काल के बाद से उनकी अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग हो गई है। अब लोग उनकी फिल्में देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
क्या होता है गोल्डन वीजा
आपको बता दें कि गोल्डन वीजा के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है। इस वीजा के तहत कुछ खास लोग 5 और 10 वर्ष के लिए यूएई में रह सकते हैं। इस खास श्रेणी में कई बड़े निवेशक, कारोबारी और प्रतिभा संपन्न लोग शामिल किए जाते हैं। वहीं यहां भविष्य में घर बनाने का सोचने वालों को सुरक्षा भी दी जाती है।