सोनू सूद उठाएंगे 4 माह के बच्चे के ईलाज का पूरा खर्च, अभिनेता ने फिर पेश की मानवता की मिसाल
अभिनेता सोनू सूद ने यह साबित कर दिखाया है कि इस दुनिया में इंसानियत अभी भी बाकी है। अभिनेता की मदद का सिलसिला कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ था। जब लॉक डाउन लगा था तब प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए थे। तब एक्टर ने इन प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर दिया और इनको सही सलामत घर पहुंचाया, जिसके बाद से ही अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं। रोजाना ही इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मदद मांगने वाले लोगों के बहुत मैसेज आते हैं। अभिनेता भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सोनू सूद एक बार फिर अपनी उदारता और इंसानियत के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद ने एक 4 महीने के बच्चे की हार्ट सर्जरी के पूरे खर्च की जिम्मेदारी ली है।
4 महीने के बच्चे की हार्ट सर्जरी का पूरा खर्च उठाएंगे सोनू सूद
बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, सोनू सूद ने सिरीसिल्ला राजन्ना जिले में 4 महीने के एक मासूम बच्चे की दिल की सर्जरी की तत्काल आवश्यकता के लिए जिम्मेदारी उठाई है। आपको बता दें कि बोनीपल्ली मंडल के जग्गाराव पाली के पंडिपल्ली बाबू और रजिता के 4 महीने के बच्चे अद्वैत शौर्य दिल की बीमारी से पीड़ित थे। माता-पिता को डॉक्टरों ने बताया कि इनके बच्चे के इलाज में 7 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि यह इतनी बड़ी रकम इलाज के लिए एकत्रित कर सकें। पांडिपल्ली बाबू एक कोरियर कंपनी में काम करते हैं, ऐसी स्थिति में अपने बेटे के इलाज में इतनी बड़ी रकम दे पाना उनके लिए लगभग नामुमकिन है, जिसके बाद उनके दोस्त और परिवार ट्विटर के माध्यम से सोनू सूद तक पहुंचने लगे। जब अभिनेता को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया था।
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा-
Need 7 lakhs for Heart Surgery to 4 months Little Child
Pls save this Child pls
They are waiting for help from our #Society@SonuSood @SonuSoodTeam@KTRTRS @RaoKavitha@DrTamilisaiGuv @Collector_RSL @spsircilla @TelanganaDGP @vinodboianpalli @bandisanjay_bjp #Help_Child ♥ pic.twitter.com/Ig7wvQ0HOZ— Mounish #SaveAnimals (@KumarMounish) November 10, 2020
अभिनेता सोनू सूद ने एक ट्वीट के माध्यम से यह लिखा कि “कल @InnovaHeart हॉस्पिटल के लिए सर्जरी की पुष्टि की गई है। डॉ. कोना सांब मूर्ति @konasambamurthy अच्छी देखभाल करेंगे। ऑल द बेस्ट और बच्चे को जल्द स्वस्थ होने की कामना।” 4 महीने के मासूम बच्चे के पिता जी ने पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा है कि “सोनू सूद ने ना केवल हैदराबाद में एक निजी अस्पताल में अपने बेटे की सर्जरी की पुष्टि की बल्कि इनके लिए पूरी तरह से पैसे भी दिए।”
बताते चलें कि अभिनेता सोनू सूद लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते आ रहे हैं। यह अपने नेक काम और दरियादिली के चलते ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। यह गरीबों के बीच मसीहा बनकर उभरे हैं। लोग इनको भगवान का दूसरा रूप मानते हैं। सोशल मीडिया पर इनके द्वारा किए गए कार्यों की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। इन्होंने अपने नेक काम से सभी लोगों का दिल जीत लिया है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके काम की प्रशंसा हो रही है। अगर सोनू सूद जैसे रियल हीरो हो तो इंसानियत पर भरोसा और अधिक बढ़ जाता है।