कोरोना काल में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद गरीब लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। इन्होंने संकट की इस घड़ी में पहले प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया, उसके बाद इनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बता दें कि एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की बेटी के इलाज के लिए अभिनेता सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सोनू सूद इस नेक काम की हर तरफ चर्चा हो रही है।
आपको बता दें कि रुड़की से एक खबर आ रही है, जिसने इस शहर की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले शख्स जिनका नाम नीलेश मिश्रा है, उनकी मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद सामने आए हैं। दरअसल, सिक्योरिटी गार्ड नीलेश मिश्रा की बेटी किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि नीलेश मिश्रा जी की बेटी ऑस्टियोजेनिक सर्कोमा नाम की बीमारी से पीड़ित है जो कि बहुत दुर्लभ बीमारी होती है।
अभिनेता सोनू सूद को जैसे ही इस विषय में जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत अस्पताल में ही चेक भेजकर बच्ची के इलाज में सहायता की। आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने ₹22000 रुपये का एक चेक इलाज के लिए भिजवाया।
ट्विटर के माध्यम से किया था संपर्क
आपको बता दें कि डॉक्टर संजय अग्रवाल और बच्ची के पिता ने ट्विटर के जरिए अभिनेता सोनू सूद से संपर्क किया था। तब सोनू सूद ने इनकी तुरंत मदद की। इन्होंने अभिनेता का दिल से आभार व्यक्त किया है। आपको बता दें कि नीलेश मिश्रा मथुरा के एक गांव के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले ही वह रुड़की में आए और यहां पर सुरक्षा गार्ड का काम करते थे। इसके बाद जब घर आए और काफी लंबे समय से ये अपनी बच्ची को लेकर परेशान चल रहे थे। बच्ची के इलाज के लिए इन्होंने बहुत भागदौड़ की। इस समय बच्ची का इलाज फोर्टीज हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां उनकी देखरेख और ईलाज डॉक्टर साधना अग्रवाल कर रही हैं।
कोरोना काल से ही सोनू सूद की हो रही है चर्चा
कोरोना वायरस महामारी के बीच जब लॉकडाउन का ऐलान हुआ था, तब सोनू सूद ने देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया था। तब से ही इनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है और तभी से यह चर्चा में बने हुए हैं ,सोशल मीडिया पर इनके फॉलोअर्स बढ़ते ही जा रहे हैं ,आए दिन जरूरतमंद लोगों के मैसेज आते हैं और अभिनेता भी इनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं ,अपनी दरियादिली और नेक काम के चलते ही इन्होंने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
भले ही सोनू सूद फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं लेकिन कोरोना काल में यह रियल हीरो बन चुके हैं। इन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। यह लोगों के जीवन में खुशियां भरने का काम कर रहे हैं। लोगों ने दिल से इनको दुआएं दी हैं।