Site icon NamanBharat

सोनू सूद ने सुन ली सोनू कुमार की गुहार, बिहार के बच्चे का इस इंटरनेशनल स्कूल में करवाया दाखिला, कहा- स्कूल का बस्ता बांधिए

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने नेक कामों की वजह से चर्चा में छाए रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने हजारों जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद की और यह गरीब लोगों के मसीहा बनकर सामने आए। लगातार सोनू सूद हर किसी जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहते हैं। जब कोई जरूरतमंद व्यक्ति बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद मांगता है तो वह उसकी मदद के लिए तुरंत सामने आ जाते हैं।

सोनू सूद के द्वारा किए जा रहे नेक कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। इसी बीच अब सोनू सूद बिहार के सोनू कुमार नाम के बच्चे की मदद के लिए भी सामने आए हैं। सोनू सूद ने 11 साल के सोनू का स्कूल में दाखिला करवाया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि उन्होंने ना सिर्फ बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाया है बल्कि हॉस्टल की भी व्यवस्था कर दी है। सोनू सूद की इस मदद ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है और लोग उनकी ट्वीट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे। सोनू सूद के द्वारा किया गया ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोनू सूद ने ट्वीट करके दी जानकारी

आपको बता दें कि कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने बिहार के बच्चे सोनू कुमार की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठा ली है। सोनू सूद ने उसका दाखिला पटना के एक निजी स्कूल में करवाया है। सोनू सूद ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी लोगों से शेयर की है। दरअसल, जब बिहार के इस बच्चे का वीडियो वायरल हुआ, तो उसके बाद अविनाश कुमार पांडे नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा “सोनू की गुहार शायद सोनू सूद सुन लें…।”

अविनाश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सोनू सूद ने बताया कि उन्होंने सोनू की पढ़ाई का इंतजाम कर दिया है। अभिनेता सोनू सूद ने लिखा कि “सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है।” सोनू सूद ने अपने ट्वीट में यह बताया कि सोनू का एडमिशन Ideal International Public School BIHTA (Patna) में करवाया गया है।

जानिए कौन है सोनू कुमार?

बता दें कि 11 साल का सोनू कुमार बिहार में नालंदा जिले के नीमा कौल गांव का रहने वाला है। दरअसल, 14 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा पहुंचे थे। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि के मौके पर कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याण बिगहा में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को वह सुन रहे थे। तभी सोनू कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर अपनी पढ़ाई का बंदोबस्त कराने की अपील की थी। सोनू का कहना था कि उसके पिता शराब पीते हैं, जिसमें सारा पैसा खत्म हो जाता है और जो थोड़े बहुत पैसे वह पढ़ा कर कमा कर लाता है वह भी ले लेते हैं। सोनू कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

 

 

 

Exit mobile version