Site icon NamanBharat

सोनू सूद ने पटना की सड़कों पर बनाया लिट्टी चोखा, एक्टर बोले- मैं भी खोलूंगा दुकान, दुकानदार की भी की तारीफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी दरियादिली को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सोनू सूद एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने साउथ इंडिया के सिनेमा से बॉलीवुड के गलियारों तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। कोरोना महामारी के समय लोगों की हर प्रकार से मदद कर सोनू सूद ने लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है। सबसे पहले सोनू सूद ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम करवाया था।

जिसके बाद से ही अभिनेता की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। जब भी कोई गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति सोनू सूद से मदद मांगता है, तो अभिनेता भी उसके पास मदद पहुंचाने की जल्द से जल्द कोशिश करते हैं। वहीं सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जहां पर वह आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसी बीच सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लिट्टी चोखा का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

पटना की सड़कों पर लिट्टी चोखा बनाते दिखे सोनू सूद

आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद एक कार्यक्रम के दौरान पटना पहुंचे थे। सोनू सूद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह “पुरानी लिट्टी की दुकान” नाम के स्टॉल पर दुकान के मालिक के साथ लिट्टी चोखा बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद दुकान के मालिक मोती के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वह दुकान के मालिक का हाल-चाल पूछते हैं इसके साथ ही यह पूछते हैं कि उनके घर में कौन-कौन हैं।

सोनू सूद के द्वारा पूछे गए इस सवाल का जवाब देते हुए मोती कहता है कि उसके घर पर उसकी बीवी और बाल बच्चे हैं। इसके बाद सोनू सूद लिट्टी बनाने में लग जाते हैं और मोती से हंसते हुए बोलते हैं कि अगर वह उनसे अच्छे लिट्टी बनाने लगे, तो उनकी दुकान ज्यादा बढ़िया चलेगी। फिर वह दुकानदार से पूछते हैं कि क्या वह उनके बाजू में अपनी दुकान खोल लें, क्या वह उनसे कंपटीशन करेंगे? इस पर दुकानदार भी हंसकर हां बोल देता है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद आटे की लोई बनाते हुए नजर आ रहे हैं। फिर उसमें सत्तू भरकर उसे आकार देते हैं। इसके बाद वह प्लेट में लिट्टी और चोखा को परोसते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद खुद अपने हाथों से दुकानदार को लिट्टी भी खिलाते हैं। इसके साथ ही दुकानदार मोती के हाथ से भी लिट्टी खाते हैं। वीडियो में सोनू सूद यह पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी दुकान पर कितनी लिट्टी बिक जाती है। इस पर दुकानदार कहता है कि रोज की कोई गारंटी नहीं है मगर अभी थोड़ा कम ही बिक्री हो रही है।

यहाँ देखें वीडियो

वीडियो में सोनू सूद कहते हैं कि चलो मैं तुम्हारी ज्यादा प्लेट बिकवा देता हूं। फिर अभिनेता दुकानदार से मजाक करते हुए पूछते हैं कि जिस हिसाब से उनकी दुकान का नाम है, उतने पुराने तो वह लगते भी नहीं है। इस पर दुकानदार मोती बोलता है कि उसके दुकान के करीब 7-8 साल हो गए और वह अपने दुकान पर लिट्टी ₹20 रुपए में बेचता है। अब सोनू सूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कमेंट करते हुए अभिनेता की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version