सोनू सूद एक बार फिर बने मसीहा, पानी को तरस रहे गांव वालों के लिए लगवाया हैंडपंप

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद भले ही पर्दे पर विलेन का किरदार निभाते हैं परंतु असल जिंदगी में यह हीरो बन चुके हैं। इन्होंने अपने नेक कामों से यह साबित कर दिखाया है कि यह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते जब देशभर में लोग डाउन का ऐलान हुआ था तो अभिनेता ने सबसे पहले प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था, जिसके बाद से ही अभिनेता की मदद का सिलसिला लगातार जारी है।

अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ जुड़े रहते हैं और रोजाना ही सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोग सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हैं। अभिनेता भी हर जरूरतमंद इंसान की सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। इसी बीच एक शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। दरअसल, हाल ही में सोनू सोनू से एक शख्स ने गुहार लगाई थी कि उनके गांव में पानी नहीं आता है। जिसकी वजह से गांव वालों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

शख्स ने ट्वीट के जरिए लगाई गुहार

आपको बता दें कि एक शख्स ने सोनू सूद से वीडियो के माध्यम से गुहार लगाई थी। शख्स ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में यह लिखा था कि “पानी की भारी मुसीबत है। इन गरीबों की भी सुन लो। बेचारे पन्नी बिन कर गुजर बसर करते हैं। पिछले कई सालों से पानी को तरस रहे हैं। न लाइट न ही सुविधा इनकी मदद करें या तो हमको परमिशन दिला दो। हम एक हैंडपंप तो लगवा ही देंगे।”

अभिनेता सोनू सूद ने तुरंत ही इस ट्वीट को देख गांव वालों की मदद के लिए सामने आए। शख्स के इस दर्द का समाधान सोनू सूद ने निकाल दिया। सोनू सूद ने शख्स का ट्वीट पढ़ने के बाद इसका जवाब अपने काम से दिया। आपको बता दें कि अभिनेता ने गांव में हैंडपंप लगवाने का काम शुरू करवा दिया है। साथ ही इसका वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा है “पानी की कमी अब से खत्म। आपके गांव में कुछ हैंडपंप लगवा रहा हूं। कभी आया तो पानी जरूर पिला देना।”

आपको बता दें, सोनू सूद के शानदार काम ने लोगों का दिल जीता है। अभिनेता के कामों को देखकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस मुश्किल दौर में वाकई जरूरतमंद लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं। सोशल मीडिया पर लोग अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

बताते चलें कि अभिनेता अपने नेक कामों और दरियादिली से देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कभी यह बीमार और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो कभी गांव की लड़कियों को साइकिल दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि गांव में बिजली लाने, बेरोजगारों के लिए नौकरी उपलब्ध कराने तक का कार्य करते रहते हैं। अभिनेता के नेक कामों की वजह से ही देश के सभी लोग इनको मसीहा मानने लगे हैं। देश के साथ-साथ विदेशों में भी अभिनेता के नेक कामों की खूब चर्चा हो रही है। सोनू सूद कभी भी किसी जरूरतमंद का दर्द नहीं देख पाते और उसकी सहायता के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं। इनके नेक काम की लोग खूब तारीफ करते हैं।