अपने फैन से 2 साल पहले किया वादा निभाने फूड कॉर्नर पर पहुंचे सोनू सूद, चखा पाव भाजी का स्वाद
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं किसी भी अभिनेता की पहचान उसके चाहने वालों से होती है। कोई एक्शन से तो कोई अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना लेता है। लेकिन अभिनेता सोनू सूद की बात करें, तो उनकी पहचान रियल लाइफ की सादगी और दरियादिली से होती है। सोनू सूद ने जिस प्रकार से कोरोना काल में लोगों की मदद की है, उससे उनके आज करोड़ों लोग दीवाने हो चुके हैं। उन्हीं में से एक नाम जयपुर निवासी बलराम सिंह शेखावत का है और फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं।
अभिनेता सोनू सूद ने जयपुर के अपने फैन बलराम सिंह शेखावत से किया हुआ वादा पूरा किया है। बलराम सिंह शेखावत के बुलाने पर अभिनेता 10 मिनट में उनके फूड कॉर्नर पर पाव भाजी खाने के लिए पहुंच गए। जब शनिवार रात करीब 8:00 बजे सोनू सूद पहुंचे, तो फैंस की भारी भीड़ वहां पर लग गई। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। लेकिन सोनू सूद ने भी किसी को निराश नहीं किया और जमकर लोगों के साथ सेल्फी क्लिक करवाई।
दो साल पहले सोनू सूद ने किया था वादा
दरअसल, आज हम आपको जिस कहानी के बारे में बता रहे हैं यह पूरी कहानी 2 साल पहले शुरू हुई थी। बलराम सिंह शेखावत जयपुर निवासी हैं। कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद के वह फैन हो गए। उन्होंने सोनू सूद के नाम पर एक फास्ट फूड सेंटर खोला। उन्होंने सोनू सूद के नाम पर जयपुर के टोंक रोड, देव नगर कमल एंड कंपनी के सामने फास्ट फूड सेंटर खोला। जयपुर निवासी सत्येंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस फास्ट फूड सेंटर की तस्वीर ट्वीट करते हुए सोनू सूद को टैग किया।
इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने कमेंट में कहा कि “खाना खिलाओगे।” इसका जवाब देते हुए सत्येंद्र सिंह ने लिखा “सर आपका ही है, जब भी जयपुर आओ।” फिर जयपुर निवासी विकास कुमार गुप्ता ने 15 जनवरी 2021 को इस फास्ट फूड सेंटर का वीडियो बनाकर ट्वीट किया था, जिसके जरिए विकास कुमार ने सोनू सूद से यह पूछा था कि “सर खाने के लिए जयपुर कब आ रहे हैं, बलराम सिंह शेखावत आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।” सोनू सूद ने इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कमेंट किया था कि “एक दिन जरूर आऊंगा भाई, पाव भाजी में मक्खन बस थोड़ा ज्यादा डाल देना।”
2 साल पहले किया वादा सोनू सूद ने निभाया
वहीं जब शनिवार को सोनू सूद जयपुर पहुंचे हुए थे, तो इसकी जानकारी फूड कॉर्नर के मालिक बलराम को प्राप्त हुई। बलराम सिंह शेखावत ने ट्वीट करके सोनू सूद को याद दिलाते हुए लिखा कि “सर आपने मुझे वादा किया था कि जब भी जयपुर आऊंगा तो आपके फास्ट फूड कॉर्नर पर पाव भाजी खाने जरूर आऊंगा।” उन्होंने इस ट्वीट को सोनू सूद को टैग किया था, जिसका रिप्लाई करते हुए शनिवार देर रात सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “10 मिनट में पहुंच रहा हूं।”
इसी दौरान जयपुर मैराथन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार 4 फरवरी को सोनू सूद जयपुर पहुंचे थे। 2 साल पहले किए वादे के मुताबिक जयपुर पहुंचते ही सोनू सूद बलराम सिंह शेखावत के ठेले पर पहुंच गए। जब बलराम सिंह ने सोनू सूद के लिए पाव भाजी बनाई तो सोनू सूद ने कहा “भैया थोड़ा ज्यादा घी डालना।” इसके बाद उन्होंने शानदार पाव भाजी बनाकर सोनू सूद को खिलाई।