Site icon NamanBharat

एक बार फिर मसीहा बने सोनू सूद! ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों की करेंगे मदद, शुरू किया हेल्पलाइन नंबर

सोनू सूद बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें फैंस अभिनय के साथ-साथ उनकी दरियादिली के लिए भी बेहद प्यार करते हैं। सोनू सूद आए दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हुए नजर आते हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आए हैं। कोरोना महामारी में उन्होंने कई परिवारों को उनके अपनों से मिलवाने में काफी मदद की थी। वहीं एक बार फिर से अभिनेता ने अपनी दरियादिली दिखाई है। जी हां, सोनू सूद ने ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित परिवारों की मदद करने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि ओडिशा ट्रेन हादसे ने देश को एक बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस घटना में 200 से अधिक रेल यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं दूसरी तरफ 900 लोग घायल हो गए हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस हादसे का शिकार हुए पीड़ित परिवारों की मदद करने का निर्णय लिया है। सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी टीम पीड़ित परिवारों की मदद करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है।

सोनू सूद ने शेयर किया हेल्पलाइन नंबर

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ओडिशा ट्रेन हादसे में अपने लोगों के खो चुके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया था। अब अभिनेता ने ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए पोस्ट शेयर किया है। सोनू सूद पीड़ित परिवारों की जिंदगियों को दोबारा पटरी पर लाने के लिए दीर्घकालीन बिजनेस की स्थापना और शिक्षा मुहैया कराएंगे।

उनकी टीम प्रभावित परिवारों के लिए रोजगार दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है ताकि उन्हें स्थिर नौकरी का अवलंब मिले, जिससे वह अपने जीवन का गुजारा कर पाए। सोनू सूद ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की है जिसके जरिए लोग आसानी से उनकी टीम से संपर्क कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं।


सोनू सूद ने मदद करने के लिए लोगों के लिए 9967567520 ये नंबर साझा किया है। इसके द्वारा एसएमएस से उनकी टीम से संपर्क किया जा सकता है। जैसे ही एसएमएस प्राप्त होगा उनकी टीम तुरंत इसका जवाब देगी और एक्शन मोड में आ जाएगी और मदद भी करेगी। अभिनेता सोनू सूद इस संवेक्षशील पहल से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि प्रभावित व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके लोगों को एक आशा की किरण और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना ही उनका लक्ष्य है।

सोनू सूद ने कोरोना काल में भी की थी मदद

आपको बता दें कि सोनू सूद की मदद का सिलसिला सबसे पहले कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। सोनू सूद ने सबसे पहले लॉकडाउन में जो लोग अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे, उनको घर तक पहुंचाने के लिए इंतजाम किया था, जिसके बाद से ही लगातार सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद की मदद का सिलसिला कभी रुका नहीं। आज भी वह गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं लोग भी अभिनेता के इस नेक काम की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version