किसानों के समर्थन में उतरे सोनू सूद, सोशल मीडिया पर एक्टर ने कह डाली ये बड़ी बात
देश में सबसे ज्यादा वर्तमान समय में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हो रही है। अन्नदाता अपनी मांग के लिए पिछले काफी समय से सड़कों पर पहरा दिए हुए हैं परंतु अभी तक किसानों की समस्याओं का हल निकल नहीं पाया है। किसानों के सपोर्ट में आम जनता के साथ साथ हिंदी फिल्म जगत के कई दिग्गज कलाकार भी समर्थन में आए हैं और लगातार यह सितारे किसानों के पक्ष में बयान दे रहे हैं। किसानों के इस आंदोलन को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बटा हुआ है। आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत जहां किसान आंदोलन का विरोध कर रही हैं वहीँ दिलजीत दोसांज, मीका सिंह, हिमांशी खुराना समेत कई सेलेब्स किसानों के आंदोलन के सपोर्ट में हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद भी किसानों के समर्थन में हैं। आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर किसानों के समर्थन में बहुत ही कम शब्द में बात कही है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। सोनू सूद ने किसानों की अहमियत बताते हुए सोशल मीडिया पर बड़ी बात कही है।
सोनू सूद ने किसानों के समर्थन में कहीं ये बड़ी बात
किसान है हिंदुस्तान।
sonu sood (@SonuSood) December 3, 2020
>
अभिनेता सोनू सूद ने किसानों के समर्थन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने किसानों का समर्थन करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि “किसान है हिंदुस्तान।” अभिनेता सोनू सूद की इस पोस्ट पर लोग जमकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने वाले अभिनेता सोनू सूद हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। सोशल मीडिया पर उनके विचारों को तवज्जो भी दिया जाता है।
आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस महामारी के बीच गरीब और जरूरतमंद लोगों की खूब सहायता की है और इनकी मदद का सिलसिला लगातार जारी है। अपने नेक काम और दरियादिली से इन्होंने लोगों के दिलों में एक खास स्थान बनाया है। सबसे पहले जब देश भर में लॉकडाउन लगा था तो गरीब, मजदूरों को इन्होंने अपने घर पहुंचाया, बाद में अभिनेता सोनू सूद ने कई लोगों की बीमारियों का इलाज भी करवाया। लोगों की यह आर्थिक रूप से सहायता भी करते हैं। इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर रोजाना ही मदद मांगने वाले लोगों के मैसेज आते हैं और अभिनेता भी हर जरूरतमंद की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
कंगना रनौत की चर्चा
आपको बता दें कि किसानों के समर्थन में बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए हैं वही कंगना रनौत अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने आंदोलन में हिस्सा लेने वाली एक बुजुर्ग महिला किसान को शाहीन बाग वाली बिलकिस बानो कह दिया था। साथ ही उन्होंने यह ट्वीट में लिखा था कि ₹100 के लिए कहीं भी आ जा सकती है। हालांकि अपने ट्वीट को कंगना रनौत ने बाद में डिलीट कर दिया था। कंगना राणावत की इस भाषा की वजह से दिलजीत ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी लताड़ लगाई। जिस बुजुर्ग महिला के लिए कंगना ने ऐसी भाषा का प्रयोग किया था उनकी पहचान महिंदर कौर के तौर पर हुई थी।