कोरोना जैसी महामारी के समय गरीब लोगों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। कुछ समय पहले ही सोनू सून ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी शेयर की है। एक्टर ने बताया कि वो सारी सावधानियां बरतते हुए खुद को क्वारनटीन कर लिया है।
ट्वीट कर एक्टर ने दी जानकारी-
एक्टर सोनू सूद ने अपने ट्वीट पर अपने चाहने वालों को जानकारी देते हुए लिखा, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटी कर लिया है और अपना पूरा ख्याल रख रहा हूं। हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद सोनू सूद को अपने फैंस और जरूरतमंदों की फ्रिक हैं। उन्होंने कहा कि चिंता मत कीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है, याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
फैंस के लिए बने प्रेरणा-
वहीं सोनू सूद ने फैंस को जानकारी देते हुए अपनी पोस्ट के शुरूआत में लिखा, कोविड- पॉजिटिव, मूड और जोश- सुपर पॉजिटिव। सोनू सूद की पोस्ट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सोनू आज भी लोगों की मदद के लिए पूरा तैयार खड़े है और हार नहीं मानने वाले। सोनू सूद का ये पोस्ट देशवासियों और उनके फैंस के लिए प्रेरणा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना काल में देश में आर्थिक स्थिति के साथ साथ गरीब तबके के लोग हैं जिन्हें आर्थिक मदद की बहुत जरूरत है। वहीं ऐसे समय में सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे। साल 2020 में सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की खूब मदद की और सबका दिल जीत लिया था। जिसके बाद सोनू सूद ने ऐसे सभी लोगों की मदद की जिन्होंने एक्टर से मदद की गुहार लगाई।
बता दें कि सोनू सूद ने एक ट्वीट कर कहा कि उनके पास हजारों लोगों के कॉल आ रहे हैं लेकिन सभी की मदद नहीं कर पा रहे हैं, वो बहुत लाचार महसूस कर रहे हैं। उन्होंने लोगों के इलाज, विदेश से भारत वापसी से लेकर भारत में ही एक राज्य से दूसरे राज्य में घर वापसी जाने वाले लोगों की मदद की। खास बात है कि सोनू ने इस महामारी के दौरान अपने एक्सपीरियंस पर एक किताब भी लिख दी है।