Video: एक पैर पर कूदकर स्कूल जाने वाली बच्ची की मदद को आगे आए सोनू सूद, बोले- अब दोनों पैरों पर जाओगी…
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है परंतु सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने नेक कामों और दरियादिली के लिए मशहूर हैं। जब देश में कोरोना वायरस की पहली लहर आई थी, तो उस दौरान लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था, जिसके चलते प्रवासी मजदूर अपने घर से दूर फंसे हुए थे।
लॉकडाउन में सोनू सूद की मदद से ही प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचे, जिसके बाद से ही सोनू सूद लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। आज भी सोनू सूद से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मदद मांगता है, तो उसकी सहायता के लिए अभिनेता तुरंत तैयार हो जाते हैं और जल्द से जल्द हर संभव मदद पहुंचाते हैं।
वहीं सोनू सूद ने कोरोना की दूसरी लहर में भी लोगों की खूब सहायता की। अभिनेता ने ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अस्पताल में बेड दिलाने तक मदद की। सोनू सूद गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फाउंडेशन की स्थापना भी की है।
फिलहाल, इस समय बिहार की लड़की की कहानी हर किसी का दिल जीत रही है, क्योंकि यह छोटी सी बच्ची रोजाना अपने एक पैर पर पैदल चलकर स्कूल जाती है। शिक्षा के प्रति इस बच्ची के जुनून के लिए लोग उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वहीं अब अभिनेता सोनू सूद ने भी इस बच्ची की सहायता करने का निर्णय लिया है। इस विषय में अभिनेता ने ट्वीट भी किया है।
एक पैर के साथ स्कूल जाते हुए लड़की का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि सोनू सूद बिहार की एक दिव्यांग बेटी की मदद के लिए सामने आए हैं, जो एक पैर से 1 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल का सफर तय करती है। एक पैर के साथ स्कूल जाते हुए लड़की का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बच्ची बिहार के जमुई की रहने वाली है जिसका नाम सीमा है। और यह टीचर बनना चाहती है।
10 साल की सीमा को 2 साल पहले एक हादसे में अपना पैर खोना पड़ गया था। सीमा के साथ दुर्घटना हो गई थी, जिसके बाद उसका एक पैर काटना पड़ गया था। भले ही उसका एक पैर नहीं रहा परंतु उसने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया। सीमा के पिता मजदूरी करते हैं। सीमा बेहद गरीब परिवार से है और वह अपने एक पैर से ही सारे काम करती है।
फिर मसीहा बने सोनू सूद
अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी।
टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया। @SoodFoundation ?? https://t.co/0d56m9jMuA— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2022
अभिनेता सोनू सूद ने भी बिहार की बेटी के हौसले को सलाम किया है। इस लड़की का वीडियो देखने के बाद सोनू सूद उसकी मदद किए बिना नहीं रह सके। सोनू सूद ने तुरंत मदद का ऐलान किया। अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा कि “अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर कूदकर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया है।” फिलहाल इसके अलावा अभिनेता ने आगे स्पष्ट तरीके से कुछ नहीं लिखा है। लेकिन उनके ट्वीट को देखने के बाद ऐसा मालूम हो रहा है कि वह कृत्रिम पैर लगवाने में मदद कर सकते हैं।
सोनू सूद का वर्क फ्रंट
अगर हम अभिनेता सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें, तो सोनू सूद हाल ही में फिल्म “आचार्य” में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता रामचरण और चिरंजीवी मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके अलावा सोनू सूद बहुत ही जल्द अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म “पृथ्वीराज” में नजर आएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सोनू सूद चांद बरदाई का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं।