बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले कु७च महीनों में लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है. इसका कारण उनकी कोई बड़ी फिल्म नहीं बल्कि उनकी दरियादिली है. जी हाँ, अभिनेता ने कोरोना वायरस के दौरान अलग शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुँचाने में आगे बढ़ कर मदद की थी. ऐसे में हर कोई उन्हें रियल लाइफ हीरो और मसीहा जैसे टैग्स दे रहा है. सोनू सूद ने साबित कर दिखाया कि अगर इंसान कुछ चाहे तो वह उसे पूरा कर सकता है. अभिनेता ने इस बार ठान लिया है कि वह हार नहीं मानेंगे और ऐसे ही आगे बढ़ कर लोगों की मदद करेंगे. शायद यही वजह है जो एक बार फिर से सोनू सूद मीडिया की हेडलाइनस में आ चुके हैं.
हाल ही में अभिनेता ने एक नई पहल की है जिसके चलते देश के गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी मदद मिल सकती है. इस बार सोनू सूद गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के लिए एक ‘स्कॉलरशिप’ लेकर आए हैं जोकि उनकी माँ सरोज के नाम पर होगी. इस नई योजना के तहत वह देशभर के उन बच्चों की मदद करने जा रहे हैं, जो गरीबी के चलते अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पाते हैं. इसके बारे में अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके भी जानकारी दी है.
बताते चले कि लॉकडाउन के दौरा लगभग सभी स्कूल और यूनिवर्सिटीज में ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा करवाई जा रही है. लेकिन देश में बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे मौजूद हैं जो पैसों की तंगी के चलते अपनी फीस नहीं भर पा रहे हैं. ऐसे में उनके पास ऑनलाइन शिक्षा लेने के लिए भी कोई माध्यम नहीं बन रहा है. इसी को अहमियत देते हुए अब स्कटर सोनू सूद ने एक नई कोशिश शुरू की है. उन्होंने अपनी दिवंगत माँ के नाम पर नया स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू कर दिया है. यह प्रोग्राम उन सभी काबिल व होनहार बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलवाएगा, जिसके वह हकदार हैं.
इस प्रोग्राम के लिए सोनू सूद ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी की है. अभिनेता ने इस पोस्ट में लिखा कि, “हमारा भविष्य हमारी क़ाबलियत और मेहनत तय करती है. हम कहां से हैं, इससे हमारी आर्थिक स्तिथि का कोई नाता नहीं है. मेरी कोशिश अब यह है कि स्कूल के बाद अब अगली पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जा सके ताकि देश के बच्चे आगे बढ़ कर तरक्की में अपना योगदान दे पाएं.
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने एक अन्य ट्वीट के ज़रिए पोस्टर शेयर किया है जिसमे वह स्कॉलरशिप के विषय में जानकारी दे रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ” हिंदुस्तान तभी बढ़ेगा, जब पढ़ेंगे सही! इसलिए हम उच्च शिक्षा के लिए इस स्कॉलरशिप को लांच कर रहे हैं. मु७झे पूरा विश्वास है कि वित्तीय चुनौतियां अब आपको आपकी मंजिल तक पहुँचने से नहीं रोक पाएंगी. आपकी एंट्री scholarships@sonusood.me पर भेजे और मैं हाज़िर हो जाऊंगा.”