“ग्रेजुएट चायवाली” के स्टॉल पर चाय की चुस्कियां लेते नजर आए विजय देवरकोंडा, एक्टर की सादगी ने जीता सबका दिल

विजय देवरकोंडा का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है। इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर देश दुनिया में अच्छी खासी पहचान बनाई है। इनके फैंस की संख्या दुनियाभर में लाखों करोड़ों है। विजय देवरकोंडा एक ऐसे अभिनेता हैं, जो कम समय में फिल्मी दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाने में सफल हुए हैं। आज के समय में विजय देवरकोंडा की गिनती साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार में होती है।

विजय देवरकोंडा ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में बहुत शानदार काम किया है। यह अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। इन दिनों विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म “लाइगर” को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

बता दें कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म “लाइगर” 25 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है और विजय देवरकोंडा अपनी टीम के साथ खूब मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह देश के अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब वह बिहार की राजधानी पटना जा पहुंचे।

ग्रेजुएट चायवाली के स्टॉल पर नजर आए विजय देवरकोंडा

आपको बता दें कि शनिवार सुबह 6 अगस्त को विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म “लाइगर” का गाना “आफत” रिलीज किया गया। बाद में उन्हें पटना के “ग्रेजुएट चायवाली” (Graduate Chaiwali) की दुकान पर देखा गया। विजय देवरकोंडा ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

विजय देवरकोंडा पटना पहुंचकर प्रियंका गुप्ता द्वारा शुरू किए गए लोकप्रिय “ग्रेजुएट चायवाली” नामक टी-स्टॉल पर सुबह की चाय की चुस्की ली। प्रियंका गुप्ता “ग्रेजुएट चायवाली” के नाम से टी-स्टॉल चलाती हैं। उनको इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सुपरस्टार विजय देवरकोंडा उनकी टी-स्टॉल पर पहुंच जाएंगे।

जैसे ही टी-स्टॉल पर सुपरस्टार विजय देवरकोंडा पहुंचे, तो उन्हें देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पटना के फेमस टी-स्टॉल को चलाने वाली प्रियंका गुप्ता से विजय देवरकोंडा ने मुलाकात की और उन्हें उनकी कामयाबी के लिए बधाई भी दी। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

विजय देवरकोंडा जोरों-शोरों से कर रहे हैं फिल्म का प्रमोशन

आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा इससे पहले उस समय लोगों के बीच चर्चा में आए थे जब वह अपनी फिल्म प्रमोशन के इवेंट में साधारण सी चप्पल पहने हुए नजर आए थे। लेकिन अब वह कुल्हड़ वाली चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

चाय पीने के साथ-साथ विजय देवरकोंडा ने टी स्टॉल की ओनर प्रियंका गुप्ता के साथ बातचीत की। विजय देवरकोंडा ने उनसे हाथ मिलाया और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई। प्रियंका गुप्ता ने अपने स्टॉल के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से विजय देवरकोंडा के साथ की तस्वीरें और वीडियो साझा की।

प्रियंका गुप्ता की सोशल मीडिया पर हुई थी चर्चा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Gupta (@graduate_chaiwali)

गौरतलब है कि 24 साल की प्रियंका गुप्ता भी सोशल मीडिया का जाना माना नाम बन चुकी हैं। जब उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली नाम से टी-स्टॉल खोला था तब वह चर्चा में आई थीं पूर्णिया की निवासी प्रियंका गुप्ता ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की है।

प्रियंका गुप्ता ने पटना वीमेंस कॉलेज के पास ही एक चाय का ठेला लगाना शुरू किया था। 11 अप्रैल से उन्होंने चाय बेचना शुरू किया। उनके ठेले पर कुल्लड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और चॉकलेट चाय जैसी चाय की कई नई और अनोखी किस्में आपको पीने को मिल जाएंगी। हर किस्म की चाय का दाम सिर्फ 15 से 20 रुपए ही रखा गया है।