ऑटोग्राफ मांगने आई लड़की को दिल दे बैठे थे साउथ सुपरस्टार विजय थलापति, जानिए इनकी प्रेम कहानी
विजय थलापति साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेताओं में से एक है इस अभिनेता की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा जबरदस्त है. आप सभी लोगों में से इस बात की जानकारी कम ही लोगों को होगी कि विजय थलापति का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. लेकिन उन्हें एक्टिंग जगत में थलापति विजय के नाम से जाना जाता है. बताते चलें कि अभीनेता ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवीस में दमदार अभिनय किया है और यह एक्टर अपनी ड्रामा एक्शन और रोमांटिक मूवीस के लिए काफी ज्यादा मशहूर है.
जानकारी के लिए आप सब लोगों को बता दें कि इन दिनों यह अभिनेता अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई 65वीं मूवी को लेकर खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. इनकी यह मूवी 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए विजय थलापति की प्रेम कहानी के बारे में जानकारी देने जा रही हैं. गौरतलब है कि इस अभिनेता ने अपनी एक फैन से ही विवाह रचाया था और इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म की प्रेम कहानी से कम नहीं है.
18 साल की उम्र में हीरो बनना
गौरतलब है कि विजय के पिता साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता थे. विजय ने बतौर बाल कलाकार ही फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बतौर हीरो 1992 में आई मूवी ‘नालया थीरपू’ में काम किया. लेकिन आप सब लोगों में से इस बात की जानकारी कम ही लोगों को होगी कि इस मूवी में काम करने के दौरान इस अभिनेता की उम्र महज 18 साल थी. इसके बाद एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री की कई सुपरहिट मूवी में काम किया. जिनमें ‘थमिजन’, ‘थिरुपाची’, ‘पोक्किरी’, ‘विल्लू’, ‘कावलन’, ‘थुपक्की’, ‘देवा’, ‘सेल्वा’, ‘नेरुक्कू नेर’, ‘प्रियमुदन’, ‘फ्रेंड्स’ जैसी दमदार मूवीस के नाम शामिल है.
1999 में रचाई थी शादी
एक्टिंग जगत में सफलता हासिल करने के बाद विजय थालापाठी ने सन 1999 में संगीता सूर्णलिंगम के साथ विवाह रचाया था. इन दोनों की शादी हुए करीब 23 साल पूरे हो चुके हैं और अब इस जोड़ी के दो बच्चे भी हैं. विजय और संगीता की प्रेम कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे संगीता कोई फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन नहीं थी बल्कि आम लड़कियों की तरह ही विजय की एक फैन थी. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि साल 1996 में विजय की मूवी Poove Unakkaga ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. यह एक ऐसी मूवी थी जिसने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई थी. इस मूवी के बाद विजय अपनी आने वाली एक मूवी की शूटिंग में बिजी थे और इस मूवी की शूटिंग चेन्नई में चल रही थी इसी दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई. जो अभिनेता को ऑटोग्राफ मांगने के लिए उनके पास आई थी और साथ ही उन्हें उनकी फिल्म की सफलता के लिए बधाई भी देने आई थी.
फैन को डिनर के लिए किया था इनवाइट
इसके बाद अभिनेता और लड़की के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों कई घंटों तक एक दूसरे के साथ बात करते रहे और इन्हीं सबके बीच विजय संगीता पर अपना दिल हार बैठे और उन्हें अपने घर पर डिनर करने के लिए इनवाइट कर दिया. हालांकि यह सब सुनने के बाद संगीता काफी ज्यादा हैरान रह गई लेकिन फिर भी वह विजय के घर डिनर पर गई जिसके बाद विजय ने संगीता की मुलाकात अपने माता पिता से करवाई. विजय के माता-पिता को समझ आ गया था कि यही लड़की है जिसके साथ विजय सात फेरे लेना चाहता है. जिसके चलते माता-पिता ने संगीता से उसी टाइम पूछ लिया कि क्या तुम हमारे बेटे से शादी करना चाहती हो. जिसके बाद संगीता ने शादी करने के लिए ‘हां’ कह दिया और लगभग 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 25 अगस्त सन 1999 में एक दूसरे के साथ विवाह रचा लिया और आज दोनों खुशहाल शादीशुदा जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं.