Site icon NamanBharat

ये सादा सा दिखने वाला सुपरस्टार है 4 करोड़ की घड़ी से लेकर चार्टर प्लेन का मालिक, जानिए जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ

जूनियर एनटीआर बहुत ही मशहूर भारतीय एक्टर हैं, जो मुख्य रूप से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने तेलुगु भाषा में कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में काम किया है। जूनियर एनटीआर की गिनती आज के समय में सबसे सफल और चर्चित दक्षिण भारतीय कलाकारों में से एक के रूप में होती है। हाल ही में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म “आरआरआर” में नजर आए थे। इस फिल्म में सुपरस्टार का किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया। इसके बाद से ही जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

बता दें कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 25 सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं। यह अनुभवी अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके नंदामुरी तारक रामा राव के पोते हैं। मौजूदा समय में जूनियर एनटीआर साउथ से सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। जूनियर एनटीआर ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है। साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी फैंस का दिल जीतने में वह कामयाब हुए हैं। उनकी बॉलीवुड में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

अगर हम बात करें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की लग्जरी लाइफ की तो वह करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। जूनियर एनटीआर आलीशान बंगले और करोड़ों की प्रॉपर्टी के साथ-साथ महंगी कारों के शौकीन भी हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के किंग लाइफस्टाइल की कुछ सबसे महंगी चीजों के बारे में बताने वाले हैं।

25 करोड़ का आलीशान बंगला

20 मई 1983 को हैदराबाद में जन्मे जूनियर एनटीआर ने महज 18 साल की उम्र में साल 2001 में फिल्मी दुनिया में बतौर मुख्य अभिनेता कदम रख दिया था। उनकी पहली फिल्म “स्टूडेंट नंबर 1” थी। इन्होंने अपने अपने करियर में अब तक कई शानदार फिल्मों में काम किया है। बता दें कि जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स में रहते हैं। सुपरस्टार का यह बंगला हरियाली से घिरा नजर आता है।

जीक्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बंगले की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए बताई गई है। ख़ास बात यह है कि राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, नागार्जुन जैसे तमाम साउथ सुपरस्टार्स जूनियर एनटीआर के पड़ोसी हैं। इतना ही नहीं बल्कि आलीशान बंगले के साथ-साथ हैदराबाद से लेकर देश-विदेश में जूनियर एनटीआर की करोड़ों की प्रॉपर्टी फैली हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंगलुरु और कर्नाटक में भी जूनियर एनटीआर की कई कीमती प्रॉपर्टी मौजूद हैं।

80 करोड़ का प्राइवेट जेट

जूनियर एनटीआर के पास कई बेशकीमती गाड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। इसके साथ-साथ सुपरस्टार प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर के प्राइवेट जेट की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है। ऐसा बताया जाता है कि श्मशबाद इंटनेशनल एयरपोर्ट पर उनका चार्टर्ड प्लेन खड़ा होता है।

3 करोड़ रुपए की लैंबोर्गिनी उरुस पर्ल कैप्सूल ग्रेफाइट एडिशन

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर भारत के पहले शख्स हैं जिन्होंने लैंबोर्गिनी उरुस पर्ल कैप्सूल ग्रेफाइट एडिशन खरीदी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जाती है। भारत में यह गाड़ी अभी भी चुनिंदा लोगों के पास है। यह गाड़ी 3 सेकेंड में करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

वहीं जूनियर एनटीआर के कार कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर भी शामिल है। इन पॉश गाड़ियों की कीमत 2.31 करोड़ रुपए से करीब 3.41 करोड़ रुपए तक होती है। इतना ही नहीं बल्कि 1.42 करोड़ से लेकर 2.46 करोड़ तक की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी जूनियर एनटीआर के गैरेज में मौजूद है। अक्सर सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन लग्जरी गाड़ियों में घूमते और राइट लेते हुए नजर आते हैं।

4 करोड़ रुपए की घड़ी

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के पास एक प्रीमियम घड़ी रिचर्ड मिल एफ1 एडिशन भी मौजूद है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए बताई जाती है। यह लिमिटेड एडिशन वॉच रिचर्ड मिल सीरीज के सबसे महंगे एडिशन में से एक है। इतना ही नहीं बल्कि इस रिस्ट वॉच के अलावा जूनियर एनटीआर के पास कई दूसरी प्रीमियम घड़ियाँ भी मौजूद हैं।

जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ

साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक जूनियर एनटीआर का भी नाम शामिल है। इन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म “आरआरआर” के लिए 45 करोड़ रुपए की मोटी रकम फीस के रूप में ली थी। फिल्मों में एक्टिंग के जरिए ही जूनियर एनटीआर की सबसे ज्यादा कमाई होती है। इसके साथ ही जूनियर एनटीआर का अपना प्रोडक्शन हाउस एनटीआर आर्ट्स भी है। इतना ही नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से भी अच्छी खासी मोटी कमाई कर लेते हैं।

जूनियर एनटीआर फिल्मों, रियल एस्टेट, प्रोडक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छा खासा मोटा पैसा कमाते हैं। अगर हम जूनियर एनटीआर के नेटवर्थ की बात करें, तो जूनियर एनटीआर की पूरी प्रॉपर्टी 60 मिलियन डॉलर यानी हम भारतीय मुद्रा में देखें तो 450 करोड़ रुपए बताई जाती है।

 

 

 

Exit mobile version