Site icon NamanBharat

व्हीलचेयर पर बच्चों को स्कूल ले जाते दिखा दिव्यांग पिता, Video देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर रोजाना ही कोई ना कोई पोस्ट वायरल होती रहती है। कुछ पोस्ट ऐसी होती है, जिसे देखने के बाद हर कोई भावुक हो जाता है। तो किसी पोस्ट को देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान हो जाती है। आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं। कुछ ऐसे होते हैं, जो इंसान की आंखों में आंसू ला देते हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो एक पिता से रिलेटेड है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पिता अपने फर्ज को निभाने के लिए अपने बच्चों को ट्राइसाइकिल पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जाता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो गई हैं।

ऐसा कहा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर तरह की कुर्बानी दे सकते हैं। माता-पिता कुछ भी करके अपने बच्चों की हर परेशानी दूर करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि बच्चों की खुशी के लिए माता-पिता अपनी खुशियों का भी त्याग कर देते हैं। सोशल मीडिया पर जो दिव्यांग पिता का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पिता का संघर्ष देखकर लोग बहुत भावुक हो जा रहे हैं।

ट्राइसाइकिल पर बच्चों को स्कूल ले जाते दिखा दिव्यांग पिता

ईश्वर ने जिनको दो हाथ और पैर दिए हैं, वह अपनी जिम्मेदारी कई बार समझते नहीं। लेकिन इस दिव्यांग पिता का अपने बच्चों के लिए प्यार और जिम्मेदारी का एहसास देख कर लोग अपनी आंखों से आंसू रोक नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। लोग इस शख्स के जज्बे और हौसले को सलाम करते नजर आ रहे हैं।

भले ही यह वीडियो थोड़ा पुराना हो सकता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर यूजर्स का दिल पिघल गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्यांग पिता अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें अपनी ट्राइसाइकिल पर स्कूल में जाते नजर आ रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग पिता व्हीलचेयर पर बैठकर जा रहा है, उसके साथ स्कूल यूनिफॉर्म पहने उसके दो बच्चे भी हैं, जिनको उसने अपनी ट्राइसाइकिल पर ही आगे और पीछे सीट लगाकर बैठाया हुआ है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी जहां पिता के पीछे वाली सीट पर बैठी है, वहीं बेटे को उन्होंने अपने साथ बैठाया हुआ है और अपने हाथ से ही ट्राइसाइकिल को ट्रैफिक के बीच चलाते हुए उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहे हैं।

वीडियो हो रहा वायरल


वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में अपने बच्चों के लिए एक पिता के प्यार को साफ देखा जा रहा है। इस वीडियो को 1.5 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में भी पिता के इस हौसले और फर्ज अदायगी पर उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version