कभी श्रीदेवी ने मिथुन के प्यार में बोनी कपूर को बांधी थी राखी, लेकिन बाद में उन्ही से कर ली शादी

80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हवाहवाई गर्ल के नाम से मशहूर थीं। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर में बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। शायद बहुत ही कम लोगों को इस बात का पता होगा कि श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगेर अय्यपन था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र से की थी।

श्रीदेवी ने सबसे पहले तमिल फिल्म “कंधन करुणई” में बतौर बाल कलाकार काम किया था। उसके बाद श्रीदेवी की पहली फिल्म बतौर मुख्य अभिनेत्री “सोलवां सावन” थी। श्रीदेवी हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से एक अलग ही पहचान बनाई थी।

श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुआ करती थीं। उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। भले ही अभिनेत्री आज हमारे बीच में नहीं रहीं परंतु वह अपनी फिल्मों की वजह से हर किसी के दिल में राज करती रहेंगी। श्रीदेवी जितनी खूबसूरत थीं उतनी ही खूबसूरती उनके अभिनय में भी देखने को मिलती थी। तभी तो उनके आगे पीछे बॉलीवुड के कई मशहूर अभिनेता भी अपनी जान छिड़कते थे।

आपको बता दें कि शादीशुदा बोनी कपूर से शादी करने से पहले श्रीदेवी मिथुन चक्रवर्ती से बहुत ज्यादा प्यार करती थीं। श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के बीच प्यार का सिलसिला साल 1984 में फिल्म “जाग उठा इंसान” के सेट से शुरू हुआ था। उस समय के दौरान मिथुन चक्रवर्ती योगिता बाली से शादी कर चुके थे। उसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया था, जब मिथुन चक्रवर्ती के प्यार में दीवानी श्रीदेवी ने उनको खुश करने के लिए बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी।

ऐसा बताया जाता है कि उस समय के दौरान साल 1985 में श्रीदेवी और मिथुन में गुपचुप शादी भी रचा ली थी परंतु साल 1988 में वह एक-दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में बता पाना मुश्किल है परंतु बोनी कपूर को राखी बांधने वाली बात बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।

मोना ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि मिथुन को अपने प्यार का यकीन दिलाने के लिए श्रीदेवी ने उनके एक्स हसबैंड बोनी कपूर की कलाई पर राखी बांधी थी और यकीन दिलाया था कि उनके और बोनी कपूर के बीच कुछ भी नहीं चल रहा है। उस समय के दौरान श्रीदेवी बोनी कपूर की फिल्मों में काम किया करती थीं परंतु बोनी कपूर तो श्रीदेवी को सचमुच अपना दिल दे बैठे थे।

ऐसा कहा जाता है कि बोनी कपूर श्रीदेवी के करीब रहने के लिए कोई ना कोई बहाना तलाश करते रहते थे। इतना ही नहीं बल्कि श्रीदेवी की मां के भी वह बेहद करीब आ गए थे, जिस बात को लेकर मिथुन और श्रीदेवी में खूब बहस भी छिड़ गई थी। खबरों के अनुसार योगिता बाली ने श्रीदेवी और मिथुन की शादी की खबर सुनकर खुदकुशी करने का भी प्रयत्न किया था।

मिथुन अपनी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद नहीं करना चाहते थे, जिसकी वजह से मिथुन ने श्रीदेवी के सारे रिश्ते तोड़ लिए थे। इसके बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली थी। बोनी कपूर पहले से ही शादीशुदा थे उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना को तलाक देकर दोबारा से श्रीदेवी संग शादी करके अपना घर बसा लिया। साल 1996 में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की और फिर उन्होंने 2 बच्चों को जन्म दिया। अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी की संतान हैं। बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी का नाम जाह्नवी कपूर है और दूसरी बेटी का नाम खुशी कपूर है।

आपको बता दें कि श्रीदेवी में इंडस्ट्री ने 50 साल तक काम किया। वह चांदनी, मिस्टर इंडिया, नगीना, चालबाज जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं जिसकी वजह से उन्हें इंडस्ट्री की पहली सुपरस्टार एक्ट्रेस कहा जाता है। श्रीदेवी की मृत्यु 24 फरवरी 2018 में एक होटल के कमरे में बाथटब में डूबने से हुई थी।