एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी मूवी ‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस मूवी ने दमदार कमाई की थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के बाद तो यह मूवी ब्लॉकबस्टर बन गई थी. इस मूवी में जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे इसी के साथ इस मूवी को जेम्स गन,स्कॉट डेरिकसन और रुसो ब्रदर्स बॉलीवुड के कई जाने-माने नामो ने इनको सपोर्ट किया था. लेकिन अब साउथ के जाने-माने फिल्म निर्माता एमएस राज मौली का गुस्सा नेटफ्लिक्स पर भड़क उठा है.
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि बीते कुछ समय पहले ही यह एक्टर धनुष की पहली हॉलीवुड मूवी को प्रमोट करने के लिए मीडिया के सामने आए थे. इसी दौरान उन्होंने नेटफ्लिक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि नेटफ्लिक्स ने आरआर मूवी के केवल हिंदी वर्जन को ही जगह दी है. इसी के साथ फिल्म निर्माता ने यह भी कहा है कि नेटफ्लिक्स मूवी के तेलुगू वर्जन के साथ-साथ अन्य चार भाषाओं को भी इग्नोर कर रहा है. बता दे कि अपने द्वारा दिए इस इंटरव्यू में राजामौली साहब ने कहा है कि, ‘मैं नेटफ्लिक्स से काफी ज्यादा नाराज हूं क्योंकि उन्होंने मेरी मूवी के केवल हिंदी संस्करण को ही स्थान दिया है बाकी चार भाषा वाले वर्जन को नेटफ्लिक्स ने रिलीज नहीं किया. इसलिए मुझे उससे थोड़ी सी नाराजगी है. लेकिन, हां मैं पश्चिम देशों से मिले रिएक्शन को देखने के बाद काफी हैरान था.’
एसएस राजामौली ने आगे बात करते हुए कहा कि, ‘जिस तरह से फिल्म आरआरआर को पश्चिमी लोगों ने प्यार दिया यह देखने के बाद में काफी ज्यादा हैरान था. एक अच्छी कहानी सभी के लिए एक अच्छी कहानी होती है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं पश्चिम लोगों की संवेदनाओं के लिए कोई मूवी बना सकता हूं. मुझे खुद पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं था. इसलिए जब यह मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और लोगों ने इसको देखना शुरू कर दिया. और इस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया आने लगी या फिल्म वर्ल्ड वाइड हिट साबित हुई. यह सब देखने के बाद मैं काफी ज्यादा हैरान रह गया एम पर नेटफ्लिक्स के बिना यह सब असंभव होता और इसीलिए इस प्लेटफार्म के लिए मेरे दिल में खूब सारा सम्मान है.’
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर ही नही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी बल्कि दर्शकों द्वारा यह मूवी खूब पसंद की गई थी. इस मूवी ने सिनेमाघरों में करोड़ों रुपए की ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया था कमाई के मामले में इस फिल्म ने बाहुबली जैसी मूवी को भी पीछे छोड़ दिया था. एसएस राजामौली को इस मूवी में उनके द्वारा किए गए काम के कारण खूब सारी तारीफ मिली थी. मूवी सुपरहिट साबित हुई थी.