कहते हैं समय का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता. आज अगर किसी का ब्रा वक़्त चल रहा है तो हो सकता है कल उसका सबसे अच्छा समय उसकी राह देखे. भगवान जब भी किसी पर मेहरबान होता है तो उसे छप्पड़ फाड़ कर देता है. हालाँकि ऐसे अच्छे समय में जो मनुष्य पैसे की कदर करता है, वह सफल हो जाता है और जो इसकी कदर नहीं करता वह धीरे-धीरे सब कुछ गँवा देता है. आज हम आपको एक ऐसे ही जाने-माने भारतीय बिजनेस टाइकून की सच्ची कहानी बता रहे हैं, जिनके पास एक समय में करोड़ों रूपये की धन-संपत्ति थी लेकिन आज वक़्त इस कदर बदला कि वह पूरी तरह से खाली हो चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि इनकी अमीरी के किस्से भी एक समय में पूरे देश में मशहूर रहे हैं. आईये जानते हैं कौन है ये और क्या है इनकी कहानी…
बेटी की शादी में खूब लुटाई थी दौलत
बता दें कि आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल हैं. जी हाँ, वह वहीँ प्रमोद हैं जिन्होंने आज से कुछ साल पहले अपनी लाडली बेटी की शादी में 485 करोड़ रूपये का खर्चा किया था और देश की सबसे रईस शादियों में उनका नाम शामिल करवाया था. लेकिन आज वक़्त ने इनके साथ कुछ ऐसा मुंह मोड़ लिया है कि इनका दिवालिया निकल चुका है. ब्रिटेन में प्रमोद मित्तल को सबसे बड़े दिवालिया घोषित किया जा चुका है. वहीँ प्रमोद खुद भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने 254 करोड़ पाउंड का कर्जा ले रखा है. अब इनका घर का खर्च भी इनकी पत्नी की कमाई पर निर्भर हो चुका है.
प्रमोद के सिर पर है इतना कर्जा
बता दें कि प्रमोद मित्तल फ़िलहाल 64 साल के हो गए हैं. इसी साल लंदन की इंसोल्ववेंसी और कंपनीज कोर्ट ने उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया है. प्रमोद के अनुसार भी उन पर 25 हजार करोड़ रूपये का क़र्ज़ है. इसमें से 17 करोड़ उन्होंने अपने पिता से लिए थे. 11 लाख पाउंड पत्नी संगीता से लिए और बेटे दिव्येश से 24 लाख पाउंड का क़र्ज़ लिया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कुछ रिश्तेदारों से भी 11 लाख पाउंड का क़र्ज़ लिया हुआ है. जबकि उनके पास अपनी जायदाद में केवल 1 लाख 10 पाउंड ही शेष बेचे हैं. उनका कहां है कि अब वह पूरी तरह से खाली हो चुके हैं और उनके पास ऐसा कुछ नहीं है जिससे वह कर्जा उतार सकें. ऐसे में कर्जदारों को हिस्सा देने के लिए वह दीवालिया बन कर सामने आए है. उन्हें यकीन है इससे कुछ न कुछ हल जरूर निकल आएगा.
दोनों बेटियों की करी थी धूमधाम से शादी
बता दें कि प्रमोद की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. उनकी बड़ी बेटी वनिशा की शादी से भी अधिक खर्चा उन्होंने छोटी बेटी सृष्टि की शादी में किया था. यह शादी साल 2013 की बेहतरीन शादियों में से एक रही है. इसमें उन्होंने पानी की तरह पैसा बहा दिया था. वहीँ अब उनके घर का खर्चा उनकी पत्नी उठा रही है. प्रमोद के अनुसार उनकी दिवालिया प्रक्रिया में भी जो खर्चा आया है, उसे उनका परिवार ही उठा रहा है. बता दें कि साल 2006 में इनकी कंपनी 16.6 करोड़ डॉलर का क़र्ज़ वापिस देने में असमर्थ रही थी. इसी के चलते उन्हें पिछले साल दो वर्कर्स समेत गिरफ्तार भी किया गया था.