एकता कपूर से गुस्साएं दर्शक, माफ़ी मांगने पर भी जमकर हुई पत्थरबाजी
मुंबई: छोटे पर्दे की क्वीन यानि एकता कपूर पर इन दिनों खतरे के बादल मंडराते नज़र आ रहे हैं. हालाँकि वह आए दिन अपने नए- नए शोज़ से दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बना लेती हैं. लेकिन इस बार उन्हें एक वेब सीरिज़ बनाना महंगा पड़ रहा है. दरअसल इस वेब सीरीज में कुछ दृश्य ऐसे दिखाए गए हैं जिनके चलते वह विवादों के घेरे में आ रही है और उनके मुंबई के जुहू वाले घर में दर्शक जमकर पत्थरबाजी भी कर रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए बीते दिन वहां पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इस सीरीज से भड़के दर्शक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एकता कपूर अपने ऑल्ट बालाजी चैनल पर अक्सर नई वेब सीरीज का निर्माण करती रहती हैं. उनके कुछ शोज़ को जनता का भरपूर प्यार भी मिलता रहा है. लेकिन इस बार उनकी अपकमिंग सीरीज ‘वर्जिन भास्कर 2’ ने उनकी मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं. इसमें एक हॉस्टल का सीन फिल्माया गया है जहां पर गलत काम अंजाम दिए जा रहे हैं. इस हॉस्टल का नाम ‘अहिल्याबाई’ रखा गया है जोकि एक असली हॉस्टल का नाम है. ऐसे में जनता का भड़कना बिलकुल जायज है.
माफ़ी मांगने की करी थी अपील
बता दें कि एकता कपूर की इस सीरीज में जिस हॉस्टल का नाम ‘आहिल्याबाई’ रखा गया है, उसके असली वंशज भूषण सिंह राजे होल्कर ने इस दृश्य पर आपत्ति जताई है. इस मामले में उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को एक पत्र भी भिजवाया है और एकता कपूर से माफ़ी मांगने की अपील की है. उन्होंने पत्र में साफ़ तौर पर लिखा है कि यदि एकता कपूर माफ़ी मांगने से इनकार करती हैं तो वह उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई भी कर सकते हैं.
एकता ने दिया माफीनामा
अब आख़िरकार एकता कपूर ने सोशल मीडिया प्रोफाइल के ज़रिए एक माफीनामा पेश कर दिया है. इस माफिनामी में लिखित अनुसार वेब सीरीज से वह हॉस्टल वाला सीन हटा दिया गया है. पोस्ट में जानकारी देते हुए एकता ने लिखा कि, “मेरे ध्यान में आया है कि वर्जिन भास्कर 2′ के एक सीन में दिखाए हॉस्टल के नाम पर कुछ लोगों को आपत्ति है और इससे उनकी भावनाएं भी आहत हुई हैं.”
इसके आगे उन्होंने लिखा कि, “मेरी सीरीज में दिखाए दृश्य का आशय किसी को अपमानित करना नहीं था. हमने हॉस्टल नेम के पहले वर्ड यानि ‘अहिल्याबाई’ का ही नाम इस्तेमाल किया था, उनका उपनाम नहीं. लेकिन इसके बावजूद भी अब वह दृश्य हटा दिया गया है. मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से मांफी मांगती हूँ.” बता दें कि यह ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एकता कपूर पर जनता ने ऐसे पत्थरबाजी की ओ. इस एपेहले भी कईं बार वह सोशल मीडिया पर अपनी कुछ वेबसीरीज को लेकर ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं जिनका जमकर विरोध भी किया गया था.