Site icon NamanBharat

ये हैं बॉलीवुड के “बैडमैन” गुलशन ग्रोवर, भूखे पेट सोए, बर्तन बेचकर की पढ़ाई, ऐसे मिली कामयाबी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में “बैडमैन” के नाम से जाने वाले अभिनेता गुलशन ग्रोवर के बारे में भला कौन नहीं जानता। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड में बैडमैन के नाम से जाने जाते हैं परंतु अभिनेता गुलशन ग्रोवर सिर्फ फिल्मों में ही बदनाम हैं, वैसे यह एक अच्छे इंसान हैं। फिल्मों में अपनी नकारात्मक भूमिकाओं की वजह से गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के बैडमैन बन गए। अगर पुरानी फिल्मों में कभी भी विलेन की बात की जाती है तो गुलशन ग्रोवर का नाम जरूर आता है। आपको बता दें कि गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर को हुआ था। यह 65 वर्ष के हो चुके हैं और यह अभी भी फिल्मों में नजर आते हैं। हाल ही में इन्हें महेश भट्ट की फिल्म “सड़क 2” में देखा गया और आने वाले समय में यह “मुंबई सागा” और रोहित शेट्टी की फिल्म “सूर्यवंशी” में भी दिखाई देने वाले हैं। आज हम आपको इनसे जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

एक गरीब परिवार में जन्मे थे गुलशन ग्रोवर

21 सितंबर 1955 को दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय पंजाबी परिवार में गुलशन ग्रोवर का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई करने के पश्चात दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी। गुलशन ग्रोवर को बचपन से ही अभिनय का बहुत ज्यादा शौक था, जिसकी वजह से यह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने अभिनय के करियर की शुरुआत कर दी थी। अपना करियर बनाने के लिए यह 80 के दशक के आखिरी वर्षों में मुंबई आ गए थे।

संघर्षों में बीता था उनका बचपन

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले गुलशन ग्रोवर का बचपन बहुत कठिनाइयों से बीता है। इन्होंने अपने बचपन में बहुत संघर्ष किया है। एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ग्रोवर ने बताया था कि जब यह स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तब उनके पास फीस के लिए पैसे नहीं थे. तब इन्होंने बचपन में बड़ी कोठियों और हवेलियों में जाकर बर्तन बेचा था। यहां तक कि डिटर्जेंट पाउडर, फिनाइल की गोलियां भी अपने स्कूल की फीस भरने के लिए बेचा करते थे। लोग इनसे यह चीजें खरीद भी लेते थे क्योंकि वह चाहते थे कि गुलशन ग्रोवर अपनी शिक्षा पूरी कर पाएं।

ऐसे हुई फिल्मी करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और स्टेज शो से की थी। जब यह अपना सपना साकार करने के लिए मुंबई चले गए थे तब मुंबई में जाकर गुलशन ग्रोवर में एक्टिंग स्कूल जॉइन किया था, जिसमें वह कुछ दिनों बाद खुद ही दूसरों को एक्टिंग की बारीकियां सिखाने लगे थे। एक्टिंग स्कूल में अनिल कपूर गुलशन ग्रोवर के सहपाठी भी रह चुके हैं। वैसे तो गुलशन ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1980 में ही आई फिल्म “हम पांच” से की थी, लेकिन इनको फिल्म “सदमा”, “अवतार” से अच्छी खासी पहचान मिली थी। गुलशन ग्रोवर का इस बारे में ऐसा बताना है कि इनकी पहली फिल्म “हम पांच” नहीं बल्कि “रॉकी” थी। इसकी शूटिंग सबसे पहले शुरू हो गई थी।

आपको बता दें कि गुलशन ग्रोवर के जीवन पर आधारित एक किताब “बैडमैन” आई, जिसको रोशमिला भट्टाचार्य ने लिखा। इस किताब के अंदर गुलशन ग्रोवर के जीवन से जुड़ी हुई सभी बातें बताई गई है। इन्होंने अपने जीवन में किस प्रकार संघर्ष किया और कुछ अनदेखे पहलुओं के बारे में भी जिक्र किया गया है। इस किताब के अंदर यह भी बताया गया है कि गुलशन ग्रोवर ने अपने बचपन में किन-किन मुश्किलों का सामना किया है। यह बचपन में कई रातें भूखे पेट भी सोए हैं क्योंकि इनके पास खाने के लिए पैसे नहीं थे।

गुलशन ग्रोवर की प्रसिद्ध फिल्में

बॉलीवुड इंडस्ट्री के “बैडमैन” गुलशन ग्रोवर ने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। जिनमें से कुछ प्रसिद्ध फिल्में- हम पांच, सोनी महिवाल, दूध का कर्ज़, इज्जत, मोहरा, दिलवाले, हिंदुस्तान की कसम, हेरा फेरी, लज्जा, एक खिलाड़ी एक हसीना, दिल मांगे मोर, कर्ज, गंगा देवी आदि शामिल हैं।

Exit mobile version