जब फिल्म में रंजीत को एक्ट्रेस से जबरदस्ती करता देख भड़क गए थे घरवाले, पिता बोले थे- तुमने नाक कटवा दी
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं किसी भी फिल्म में हीरो हीरोइन का रोल बहुत अहम माना जाता है। हीरो-हीरोइन की शानदार कहानी लोगों को बहुत पसंद आती है परंतु हीरो हीरोइन के अलावा एक किरदार और होता है जो पूरी फिल्म की जान होता है। अगर वह किरदार फिल्म में ना हो तो पूरी फिल्म फीकी नजर आती है। जी हां, हम फिल्म के विलेन की बात कर रहे हैं। जैसे एक फिल्म में हीरो की भूमिका अहम होती है उसी तरह खलनायक का भी किरदार फिल्म के लिए बहुत ही खास होता है। आप ऐसा समझ सकते हैं कि फिल्म खलनायक के बिना अधूरी रहती है।
अगर हम 70-80 के दशक के खलनायक की बात करें तो उस समय के दौरान विलन बहुत बुरे हुआ करते थे। सभी लोगों के दिमाग में विलेन के लिए छवि ही अलग थी। उस समय के विलेन की आंखों में दरिंदगी नजर आती थी। इसमें बॉलीवुड के दमदार अभिनेता रंजीत का भी नाम शुमार है। जिन्होंने खलनायक के रोल में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
आपको बता दें कि रंजीत करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और यह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। उन्होंने खासतौर से खलनायक के रूप में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। आज हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब एक फिल्म की वजह से रंजीत को अपने घर में बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी।
अभिनेता रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं और लोगों ने उनके हर किरदार को बेहद पसंद किया। ज्यादातर फिल्मों में रंजीत ने नेगेटिव किरदार निभाया है। एक इंटरव्यू के दौरान रंजीत ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी एक फिल्म “शर्मीली” में एक विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के अंदर हीरोइन बनी रेखा का रेप करने की कोशिश विलन करता है और उसके कपड़े फाड़ देता है। जब रंजीत के घर वालों ने यह सीन देखा तो वह भड़क गए। इतना ही नहीं बल्कि अभिनेता ने आगे बताया कि उनके घरवालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। रंजीत के पिताजी ने उनसे कहा था कि फिल्मों में काम करना है तो डॉक्टर, इंजीनियर का रोल करो, यह क्या किरदार निभाते हो, बाप की नाक कटवा रहे हो। अमृतसर जाकर क्या मुंह दिखाओगे?
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी है परंतु पर्दे पर उनका कई बार नाम रंजीत ही रखा गया था और इस नाम से ही उनकी पहचान बनी। दुनिया उन्हें रंजीत के नाम से ही जानने लगी थी। रंजीत का जन्म जंदियाला गुरु, अमृतसर पंजाब में हुआ था। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले रंजीत ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया, जिनमें से “रब ने बना दी जोड़ियां”, “मन जीते जग जीते” जैसी फिल्में शामिल है।
आपको बता दें कि फिल्म “शर्मीली” के लिए सुनील दत्त ने रंजीत का नामक खलनायक के किरदार के लिए मेकअप को सुझाया था। सुनील दत्त को रंजीत का काम सावन भादो, रेशमा और शेरा में बेहद पसंद आया था जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म में रंजीत को लेने की बात कही थी। इसके बाद अभिनेता रंजीत में हलचल, रामपुर का लक्ष्मण, विक्टोरिया नंबर 203, दोस्त और दुश्मन जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने के अलावा कई टीवी शो में भी रंजीत ने काम किया है, जिनमें से ऐसा देश है मेरा, घर एक सपना, जुगनी चली जालंधर जैसे टीवी शो शामिल हैं।