Site icon NamanBharat

वैसलीन पेट्रोलियम जेली है होठों ही नहीं बल्कि पूरे शरीर के लिए रामबाण, जानिए इसके अचूक फायदे

वैसलीन लगभग सभी के यहाँ इस्तेमाल होती है और इसका इस्तेमाल हम सिर्फ अपने होंठों पर ही करते आए हैं. पेट्रोलियम जेली को एक बेहतर वैसलीन के तौर पर माना जाता है लेकिन रोजमर्रा में होने वाली छोटी-छोटी दिक्कतों को भी वैसलीन से दूर कर सकते हैं. चाहे वो समस्या हमारी त्वचा से जुड़ी हो या फिर हमारे डेली रुटीन में काम आने वाली वस्तुओं से. हम आपको ऐसे ही वैसलीन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके शायद काम आ जाए.

होठों को बनाएं मुलायम

दरअसल सर्दी के मौसम में होंठ फटने लगते हैं. ऐसे में होंठों की नमी बरकार रखने और उन्हें हाइड्रेट रखने के लिए वैसलीन का यूज कर सकते हैं. रोज रात में सोने से पहले जेली लगा कर सोएं. इससे जल्द आपके होंठ नरम और मुलायम हो जाएंगे.

नाखूनों में चमक बढ़ाए

जब आपके नाखूनों की चमक फीकी पड़ने लगे तो नहाने के बाद और रात में सोते समय अपने नाखूनों पर वैसलीन पेट्रोलियम जेली से मसाज कर लें. इससे चमक भी बढ़ेगी और नाखून मजबूत भी हो जाएंगे.

फटी एड़ियों को हील करें

इसे फटी एड़ियों पर लगाने से एड़ियां नरम होने लगती हैं. नींबू का रस और वैसलीन मिलाकर फटी एड़ियों पर रोजाना रात में सोने से पहले हल्की मसाज करें जल्द ही आराम मिलेगा. एक दूसरा उपाय ये भी है कि आप एक चम्मच वैसलीन में आधा चम्मच बोरिक पाउडर डालें और अच्छी तरह से इसे मिक्स करे अब इसे अपनी फटी एड़ियों पर लगाए इससे आपकी एड़ियां जल्द ही हील होने लग जाएगी.

आईब्रो को हाईलाइट करे

कई बार आपने देखा होगा कि मेकअप करने के बाद आपकी आईब्रो फीकी लगती है. ऐसे में पूरा मेकअप करने के बाद आप अपनी आईब्रो पर वैसलीन जेली लगाकर उसे हाईलाइट कर सकते हो.

कोहनी का कालापन करे दूर

आपको हाथों की कोहनी का कालापन दूर करने के लिए रोजाना रात में सोने से पहले अपनी दोनों कोहनियों पर वैसलीन से अच्छी तरह से मालिश करें. ऐसा करने से 2-3 हफ्तों में ही आपकी कोहनी का रंग साफ होने लग जाएगा.

पलकों को घना बनाएं

वैसलीन या पेट्रोलियम जेली से आप अपने पलकों को घना और लंबा कर सकती हैं. इसके लिए रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर वैसलीन को सूखे मसकारा ब्रश की सहायता से लगा लें. अगले दिन सुबह उठकर अपनी आंखों को पानी से अच्छी तरह से धोएं.

Exit mobile version