इन दिनों इंटरनेट एक प्रकार का वायरल अड्डा बन गया है जहाँ आए दिन कुछ न कुछ नया शेयर हो रहा है. वहीँ एक फोटो भी इन दिनों तेज़ी से सोशल मीडिया पर फैलती हुई दिखाई दे रही है. इस तस्वीर में एक अजीबोगरीब बाघ सरेआम सड़क पर चलता नज़र आ रहा है. जिसको देख कर हर कोई हैरान है. बता दें कि वायरल हो रही इस तस्वीर ने देशभर में सनसनी फैला दी है. लेकिन सचाई क्या है, यह कोई नहीं जानता. आईये हम आपको बताते हैं आख़िरकार इस फोटो में दिखने वाला बाघ अजीब क्यों है और इसके ऐसे घूमने का राज क्या है…
क्यों है यह बाघ इतना अजीब?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तस्वीर में आप जिस बाघ को देख रहे हैं, वह असल में कोई बाघ नहीं बल्कि एक कुत्ता है. जी हाँ, इस कुत्ते को बाघ के रंगों में पेंट किया गया है. ऐसे में जब बाघ शक्ल वाला कुत्ता सड़क पर चलता दिखाई दिया तो सनसनी बन गया. वहीँ जीव संरक्षण अधिकारीयों ने ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है. बता दें नकि सड़क पर चलने वाले एक कुत्ते को किसी व्यक्ति ने केसरी और काले रंग से पेंट करके बाघ की शक्ल दे दी है. वहीँ इस कुत्ते को देख कर मलेशिया एनिमल एसोसिएशन ने तस्वीर को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
पेंट करने वाले को किया जाए गिरफ्तार
गौरतलब है कि मलेशिया एनिमल एसोसिएशन जीव संरक्षण नियमों के तहत सरकार से यह मांग कर रहा है कि जिस भी व्यक्ति ने इस कुत्ते को बाघ बनाने का प्रयास किया है और कुदरत के नियमों का उलंघन किया है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. एसोसिएशन की जनता से अपील है कि वह इस व्यक्ति की गिरफ़्तारी के लिए आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. फेसबुक पर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “जिसने भी इस कुत्ते के साथ ऐसा किया है, उस व्यक्ति को पहचानने में और गिरफ्तार करवाने में हमारी मदद करें.” एसोसिएशन का यह भी दावा है कि जो भी व्यक्ति ऐसा करने वाले शख्स की जानकारी देता है, उसको अनूठा इनाम भी दिया जाएगा.
लोगों ने की कड़ी निंदा
जानकारी के लिए बता दें कि अभी ऑथरिटी द्वारा कुत्ते के साथ ऐसे पेंट करने वाले शख्स की तलाश की जा रही है. वहीँ सोशल मीडिया पर तस्वीर देखने के बाद लोग इसकी कड़ी निंदा करते हुए नज़र आ रहे हैं. कुछ यूजर ने कमेंट में लिखा कि, “यह सच में बेहद शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है.” बता दें कि इससे पहले भारत के कर्नाटक जिले के शिवमोगा में भी एक किसान ने अपने कुत्ते के शरीर पर हेयर डाई की मदद से बाघ की तरह पेंट किया था. किसान का कहना था कि उसने ऐसा कदम फसल को बंदरों से बचाने के लिए किया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कुत्ते की चमड़ी पर ऐसे कलर्स का इस्तेमाल करने से उन्हें कईं तरह के रोग और जलन का सामना करना पड़ता है जोई बेजुबान के लिए गलत है.