भाखड़ा नांगल बांध पर पूछे गए सवाल का बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, कि टीचर ने पकड़ा अपना सिर!
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पढ़ाई का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इसके सिर्फ फायदे ही फायदे हैं। पढ़ाई से ज्ञान मिलता है, जो इंसान को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। आज के समय लोगों के जीवन का सबसे अहम हिस्सा शिक्षा बन चुकी है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति कुछ भी नहीं है। पहले पढ़ाई को उतना ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था किंतु आज शिक्षा है तो आप हैं, नहीं तो आपकी कोई वैल्यू नहीं है। पढ़ाई के जरिए हम अपने जीवन को सुधार सकते हैं। कई बच्चे ऐसे होते हैं, जिनका पढ़ाई में खूब मन लगता है। वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता।
कुछ बच्चे हमेशा पढ़ाई से दूर भागने का कोई ना कोई बहाना ढूंढते रहते हैं। ऐसे में वह ऐसे ऐसे बहाने बनाने लगते हैं जिसे सुनकर कोई भी सोच विचार में पड़ जाएगा। वहीं कुछ बहाने ऐसे भी बच्चे बनाते हैं, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बच्चे की आंसर शीट काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, स्टूडेंट से यह सवाल पूछा गया कि भाखड़ा नांगल बांध कहां है? इस पर जवाब देते हुए बच्चे ने पूरा इतिहास और भूगोल ही बता दिया। बच्चे का जवाब पढ़कर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
स्टूडेंट का उत्तर हुआ वायरल
जब स्टूडेंट से भाखड़ा नांगल बांध को लेकर सवाल किया गया तो उसका जवाब पढ़ने के बाद टीचर भी हैरान हो गए क्योंकि सवाल का उत्तर पढ़कर ऐसा लगता है कि छात्र को सिर्फ एक बात पता थी कि भाखड़ा नांगल डैम सतलुज नदी पर बना हुआ है। लेकिन स्टूडेंट ने पेज भरने के लिए तमाम इधर-उधर के बिना सिर-पैर की बातें लिख डाली, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।
वायरल हो रही इस तस्वीर में भाखड़ा नांगल डैम पर पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए छात्र ने उसको भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल और मधुबाला तक से जोड़ दिया। बच्चे ने बहुत ही अनोखे अंदाज में जवाब दिया। इस जवाब में बच्चे ने लिखा कि डैम सतलुज नदी पर बना है। जैसे-जैसे उत्तर आगे बढ़ता है इसमें सरदार पटेल, टाटा बाय बाय, पंडित जवाहरलाल नेहरु, गुलाब की खेती, चीनी, लंदन, जर्मनी और वर्ल्ड वार तक मामला पहुंच जाता है।
खास बात तो यह है कि वापस घूम फिर कर स्टूडेंट पंजाब और सतलुज नदी से होते हुए डैम तक पहुंच जाता है। हालांकि, छात्र को ऐसा जवाब लिखने के लिए टीचर ने 10 में से 0 अंक दिए हैं। लेकिन उसमें सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। छात्र का जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यूजर्स ने दी ऐसी-ऐसी प्रतिक्रियाएं
View this post on Instagram
आपको बता दें कि छात्र के इस आंसर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर fun ki life नाम के एक अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इस उत्तर को अब तक 28 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और बड़ी संख्या में लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया है। वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट में लिखा “वाह बेटे मौज।” इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा “यह कोई आंसर शीट नहीं है। यह उत्तर एक नोटबुक पर लिखा गया है। यह साफ है कि वायरल होने के लिए कुछ भी बकवास लिख दो।” वायरल पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।