सोशल मीडिया पर रोजाना ही कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो हमें वायरल होते हुए देखने को मिल जाती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिसे देखने के बाद लोग काफी भावुक हो जाते हैं। वहीं कुछ चीजें इतनी मजेदार होती हैं कि लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। इन दिनों कुछ ऐसी ही एक मजेदार पोस्ट चर्चा में है, जिसमें एक स्टूडेंट ने शादी की अनोखी परिभाषा लिखी है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लोग शादी करते हैं और इस मौके पर काफी खुश होते हैं। इसके अलावा दूसरों की भी शादियों में शामिल होते हैं और अपनी खुशी का इजहार करते हैं। लेकिन आप जरा सोचें की शादी की परिभाषा क्या होती है? इन दिनों सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें एक छात्र ने शादी की ऐसी परिभाषा लिखी है कि जिसे देखते ही आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। इस वक्त इंटरनेट पर यह पोस्ट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है।
टीचर का भी चकरा गया दिमाग
दरअसल, आज हम आपको जिस तस्वीर के बारे में बता रहे हैं यह शिक्षा और परीक्षा से जुड़ी हुई है, जिसमें एक स्टूडेंट ने अपनी आंसर शीट में शादी की अजीबोगरीब परिभाषा लिखी है, जिसे देखकर खुद टीचर का भी दिमाग चकरा गया। छात्र की आंसर शीट इस समय जमकर वायरल हो रही है। छात्र ने शादी की परिभाषा कुछ ऐसी लिखी है कि पढ़ने के बाद टीचर को भी समझ ही नहीं आया कि उसने ऐसा क्यों लिखा है।
दरअसल, इसमें बताया गया है कि शादी क्या होती है और शादी क्यों की जाती है। इतना ही नहीं इस परिभाषा के बाद टीचर ने छात्र को इस सवाल के जवाब के बदले कुछ अंक भी दिए। असल में यह सवाल था कि शादी क्या है और इसी का जवाब छात्र ने लिखने की कोशिश की। छात्र का जवाब देखने के बाद यह मालूम हो रहा है कि उसे शादी का मतलब ही नहीं पता था, लेकिन फिर भी छात्र ने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके शादी की अजीबोगरीब परिभाषा लिख दी, जिससे टीचर नाराज हो गईं और अब स्टूडेंट को जीरो अंक दे दिया।
छात्र ने जवाब में यह लिखा है कि शादी तब होती है, जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि तुम अब बड़ी हो गई हो। हम तुमको नहीं खिला सकते। बेहतर होगा कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू कर दें और लड़की उस आदमी से मिलती है, जिसके माता-पिता उसकी शादी करवाने के लिए पीछे पड़े हैं। अब तुम एक बड़े हो गए हो। फिलहाल यह आंसर शीट इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। लोग जवाब पढ़कर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
लोगों ने जवाब पर लिए मजे
आपको बता दें कि इस तस्वीर को ट्विटर पर @srpdaa नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। इस पोस्ट को 12 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। जबकि करीब 2 हजार लोग रिट्वीट कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि मजे लेते हुए लोग कमेंट भी कर रहे हैं।