सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों एक मजेदार आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। छात्र ने बुंदेलखंडी बोली में यह आवेदन पत्र इतने मजेदार तरीके से लिखा है कि यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस मजेदार आवेदन पत्र को खूब पसंद कर रहे हैं।
इन दिनों जो मजेदार आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे पढ़ते-पढ़ते आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस आवेदन पत्र को एक आईएएस अधिकारी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। आईएएस अर्पित वर्मा ने छुट्टी के लिए जो आवेदन पत्र साझा किया है, वह बुंदेलखंडी बोली में काफी मजेदार तरीके से लिखा गया है।
बुंदेलखंडी बोली में छात्र ने लिखा मजेदार आवेदन पत्र
दरअसल, आईएएस अर्पित वर्मा ने जो छुट्टी का आवेदन पत्र शेयर किया है वह इतना मजेदार है कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। इस आवेदन पत्र में छात्र ने यह लिखा है कि “सेवा में.. श्रीमान मास्सब… माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड, माहानुभव, तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग। जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे। तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड़ो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै। तुमाओ… आग्याकारी शिष्य… कलुआ।”
आवेदन पत्र लोगों को आ रहा खूब पसंद
आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा के द्वारा शेयर किया गया यह आवेदन पत्र सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इस पोस्ट को अब तक हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं। जब लोगों ने ट्विटर पर इस आवेदन पत्र को पढ़ा तो उनको मजा ही आ गया। इस फोटो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स इस आवेदन पत्र को पढ़ने के बाद खूब मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस आवेदन पत्र को पढ़ने के बाद यह लिखा कि “बचपन की यादें तरोताजा हो गईं।” इसी प्रकार से लगातार सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर्स को यह मजेदार आवेदन पत्र काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्र का छुट्टी के लिए आवेदन पत्र वायरल हो रहा था, उसमें छात्र ने ऐसा बहाना बनाया था कि जिसे जानकर प्रिंसिपल भी हैरान हो गए थे। छात्र ने अपने एप्लीकेशन में यह लिखा था कि “मेरा देहांत हो गया है, मुझे आधे दिन की छुट्टी चाहिए।” आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रिंसिपल में छात्र को छुट्टी भी दे दी थी।
लेकिन अब इन दिनों बुंदेलखंडी बोली में लिखा गया छात्र का यह मजेदार आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे आप सभी लोगों को छात्र के द्वारा छुट्टी के लिए लिखा गया आवेदन पत्र कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/student-gave-a-funny-leave-application-wrote-does-school-will-be-closed-due-to-my-absence/1169727