बिहार के छात्र ने परीक्षा में लिखा खेसारी लाल यादव का “ले ले आईं, ऐगो कोको कोला” गाना, कॉपी वायरल
भोजपुरी सिनेमा में आजकल खेसारी लाल यादव का बोलबाला है। वह सुपरहिट गायक होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में लंबे समय से टिके हुए हैं और इन्होंने अपने करियर में बहुत सारी भोजपुरी हिट फिल्मों में काम किया है। मौजूदा समय में खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं के लिस्ट में शुमार हैं और इनकी डिमांड भी आज बहुत ज्यादा होने लगी है।
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। दुनिया भर के कोने कोने में उनके फैन मौजूद हैं। इसी बीच खेसारी लाल यादव के एक फैन की दीवानगी उसके उत्तर पुस्तक पर देखने को मिली। यह इसलिए क्योंकि परीक्षा में उसमें सवाल के जवाब में चर्चित स्टार खेसारी लाल यादव का मशहूर गाना लिख दिया। अब सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है।
उत्तर देख कॉपी जांचने वाले टीचर का सिर चकराया
वैसे देखा जाए तो बिहार बोर्ड की परीक्षा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। बिहार के बारे में कहा जाता है कि यहां के छात्र मेधावी होते हैं लेकिन कहा यह भी जाता है कि परीक्षा के दौरान यहाँ जितनी अजीबोगरीब हरकतें देखने को मिलती हैं, वह किसी अन्य राज्य की तुलना में कहीं ज्यादा होती है। दरअसल, वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका का यह पूरा मामला गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित बीपीएस कॉलेज का बताया जा रहा है।
लेकिन वायरल हो रही कॉपी की हम पुष्टि नहीं करते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि कॉलेज में 11 वीं की 11 से 21 मई तक वार्षिक परीक्षा हुई थी जिसमें शामिल अखिलेश यादव नाम के एक छात्र ने यह कारनामा दिखाया है। इस छात्र ने हिंदी के प्रश्न में ऐसा जवाब दिया की कॉपी जांचने वाले शिक्षक का भी दिमाग चकरा गया।
छात्र ने प्रश्न के जवाब में लिखा ये गाना
छात्र ने हिंदी की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेसारी लाल यादव का मशहूर गाना लिखा है। छात्र ने खेसारी लाल यादव की विशेषता बताते हुए लिखा है कि यह गाना ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव द्वारा गाया गया है, जो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग नंबर पर है। इसके अलावा भी कई बातें लिखी हैं। वायरल पुस्तिका की पुष्टि नहीं हुई है। हो सकता है कि जानबूझकर किसी ने यह कारनामा किया हो।
छात्र ने हिंदी के एग्जाम में पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेसारी लाल का चर्चित गाना लिखा है “ऐ राजा छुटता पसीना.. गरमी होला, राजा जाईं बाजारे.. ले ले आईं एगो कोको कोला…” छात्र की यह कॉपी वायरल कैसे हुई इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि छात्र ने खुद ही अपनी कॉपी वायरल की है। वैसे आंसर कॉपी देखकर ऐसा लग रहा है कि छात्र खेसारी लाल यादव का बड़ा फैन है और उनके बारे में बहुत कुछ जानता है। हालांकि, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उदय शंकर पांडेय ने ऐसी कोई जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की है।
आपको बता दें कि यह पहला मामला सामने नहीं आया है। इस तरह की उत्तर पुस्तिका पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। मार्च 2022 में छपरा से एक ऐसा ही मामला देखने को मिला था। इसमें छात्र ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका में लिखा था कि उसे पास कर दिया जाए। उसकी शादी है। साथ में गाना भी लिखा था- “तहरा अंखिया के काजरा ए जान झगड़ा करा देले बा।”