Site icon NamanBharat

कभी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रूपये जीतने वाला ये बच्चा, आज बन चुका है IPS ऑफिसर

वैसे तो हर परीक्षा अपने आप में काफी कठिन होती है. लेकिन यूपीएससी की परीक्षा को सब परीक्षाओं का बाप माना जाता है. इस परीक्षा के लिए हर व्यक्ति को तैयारी करने का कम से कम समय दो से तीन वर्ष तक का लग जाता है. संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा इन दिनों काफी चर्चा में है. क्यूंकि इस साल यह परीक्षाएं 4 अक्टूबर को हो रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत से प्रतियोगियों की सक्सेस स्टोरीज़ और कामयाबी के किस्सों को शेयर किया जा रहा है. आज हम आपको एक ऐसे ही बच्चे के बारे में बता रहे हैं, जिसने अमिताभ बच्चन के शो से शुरुआत की थी और आफ एक सफल आईपीएस अधिकारी बन कर देश का सीना गर्व से चौड़ा कर रहा है.

दरअसल, यह सक्सेसफुल ऑफिसर कोई और नहीं बल्कि रवि मोहन सैनी है. आज इनका नाम टॉप आईपीएस अफसरों की लिस्ट में शुमार है. रवि मोहन सैनी ने एक समय में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में शिरकत की थी और अपनी स्मार्ट बुद्धि से 1 करोड़ रूपये की बड़ी रकम जीती थी. आज वह देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन कर सामने आए हैं.

बता दें कि साल 2001 में केबीसी जूनियर आयोजित किया गया था. इस शो में रवि मोहन सैनी भी हिस्सा बनने के लिए पहुंचे थे. इस स्पेशल संस्करण में उन्होंने सही सवालों का जवाब दे कर एक करोड़ रूपये की धनराशी कमाई थी. गौरतलब है कि इतनी रकम कमाने वाले इस शख्स की तब की उम्र महज़ 14 वर्ष की ही थी. इन्होने साल 2014 में हुई यूपीएससी परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाई और फिर वह गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बन कर उभरे.

रवि मोहन सैनी ने 33 साल की उम्र में गुजरात के पोरबंदर में एसपी पद से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें राजकोट जिले में डीएसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वैसे रवि मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा विशाखापत्तनम ने नैवल पब्लिक स्कूल से हासिल की थी. उनके पिता भी नेवी में ही थे. इसलिए शुरू से ही रवि मोहन सैनी के मन में देश प्रेम कूट-कूट कर भरा हुआ था.

रवि मोहन सैनी ने महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज जयपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. इस बीच उनकी इंटर्नशिप भी चलती रही थी और फिर उनका चयन सिविल सर्विस आयोग में हो गया. बता दें कि रवि ने जब केबीसी में हिस्सा लिया था तब उनकी उम्र काफी कम थी इसलिए उन्हें जीत की पूरी रकम प्राप्त नहीं हो पायी थी. लेकिन शो के नियमों के अनुसार 18 साल के होते ही उन्हें बकाया राशि लौटा दी गई थी. आज रवि मोहन सैनी लाखों लोगों की प्रेरणा बन कर सामने आए हैं.

Exit mobile version