Site icon NamanBharat

सुधा चंद्रन के साथ हुआ था आज से 40 साल पहले एक ऐसा हादसा , जिस वजह से एक्ट्रेस लेना चाहती थी अपनी जान

बॉलीवुड  और टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा सुधा चंद्रन 55 साल की हो चुकी है और इस उम्र में भी सुधा चंद्रन अपनी खूबसूरती और अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है और सुधा चंद्रन हर किरदार को इतना शानदार तरीके से निभाती है की उनका हर किरदार यादगार बन जाता है | सुधा चंद्रन का एक्टिंग करियर बहुत ही शानदार  रहा है और इन्होने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम, भोजपुरी और गुजराती फिल्मो में भी काम किया है और अभी हाल ही में 55 साल की सुधा चंद्रन ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ बाते एक इंटरव्यू के दौरान लोगो के साथ शेयर की है |

सुधा चंद्रन ने  40 साल पहले  हुए उनके साथ उस दर्दनाक एक्सीडेंट के बारे में भी बात की है जिसका दर्द वो आज भी झेल रही है और अब वो इस दर्द के साथ जीना सीख चुकी है और इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से अपनी एक अलग पहचान बनाई है और कई दिव्यांग लोगो के लिए आज सुधा चंद्रन एक प्रेरणा बन चुकी है | सुधा चंद्रन  आज के समय में बॉलीवुड और टीवी  जगत का एक बड़ा नाम बन चूका है और आपको बता दे सुधा चंद्रन एक शानदार अदाकारा होने के साथ साथ एक  बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर भी  है और आपको बता दे  सुधा चंद्रन  एक एक्सीडेंट के दौरान अपना एक पैर गंवा दी थी |

इस एक्सीडेंट ने  सुधा चंद्रन  की जिंदगी पूरी तरह से बदल कर रख दिया था और एक्सीडेंट  में अपना एक पैर खोने के बाद सुधा को ऐसा लगने लगा था की उनकी जिंदगी अब खत्म हो चुकी है और वो इस  कदर डिप्रेशन में चली गयी थी की बार बार वो अपनी जान लेने के बारे में सोचने लगी  थी पर कही न कहीं सुधा के मन में अपनी मंजिल पाने का सपना भी ज़िंदा था जो वो अपना पैर गंवाने से पहले  देखी थी और अपने उसी सपने को पूरा करने के लिए सुधा ने  एक पैर के साथ ही जिंदगी जीने की हिम्मत  जुटाई और कड़ी मेहनत और अपने टैलेंट के दम पर सुधा ने अपना हर सपना साकार किया और लोगो के लिए के प्रेरणा साबित हुई है |

बता दे जब  सुधा का एक्सीडेंट मई 1981 में हुआ था और इस दौरान सुधा की उम्र महज 16 की  थी और उनके एक पैर में काफी चोटे आई थी और ये चोटे इतनी गहरी थी की डॉक्टर्स ने कहा की इनके के पांव काटने होंगे नहीं तो इनका जिंदगी नहीं बच पायेगी और तब सुधा  का एक पैर काटकर निकाल दिया गया जिसके बाद सुधा के पास बस दो ही रास्ते बचे थे की या तो वो एक पैर के सहारे जिंदगी में आगे बढ़ जाये या फिर जिंदगी को खत्म कर ले|

पर सुधा ने इस इंटरव्यू में बताया था की वो जीना चाहती थी और इसीलिए वो कभी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने प्रोस्थेटिक पैर लगवा लिया उअर इसके सहारे वो धीरे धीरे चलना सिखने लगी और सुधा ने अपने सी पैर के सहारे साउदी अरब, यूके, कनाडा, कुवैत सहित अन्य देशों में क्लासिकल डांस की  बहुत ही  शानदार परफॉर्मेंस दी और खूब  पॉपुलैरिटी हांसिल की है |

बता दे सुधा ने बॉलीवुड में फिल्म नाचे मयूरी से डेब्यू किया था और ये फिल्म सुधा के जीवन पर ही आधारित फिल्म थी और इसके बाद सुधा ने थानेदार, पति परमेश्वर, कुर्बान, निश्चय, शोला और शबनम, इंसाफ की देवी, अंजाम, मिलन, हम आपके दिल में रहते हैं, मालामाल विकली जैसी कई सुपरहिट मूवीज में काम किया और फिर वो टीवी की तरफ रुख कर गयी और टीवी इंडस्ट्री में सुधा चंद्रन को काफी सफलता हांसिल हुई है और  सुधा ने टीवी शो में ज्यादातर नेगेटिव किरदार निभाकर काफी ज्यादा पोपुलर हुई है और लोगो को इनकी अदाकारी और इनका स्टाइल बहुत ही पसंद आता है |

 

Exit mobile version