Site icon NamanBharat

फिट रहने की वजह से सुनील शेट्टी को नहीं मिले फिल्में, एक्टर ने खुद किया खुलासा..जानें

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अन्ना के नाम से मशहूर हैं और उनकी बॉलीवुड में छवि हमेशा एक एक्शन हीरो के तौर पर ही रही है। आज 58 साल की उम्र में सुनील शेट्टी एकदम फिट हैं। आज सुनील शेट्टी फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस की तस्वीरें शेयर करते हैं। जिससे पता चलता है कि वो अपनी सेहत का कितना ख्याल रखते हैं।

58 की उम्र में भी फिट हैं अन्ना-

खुद को एकदम फिट रखने के लिए सुनील शेट्टी कभी भी अपनी एक्सरसाइज़ नहीं छोड़ते और रेगलुर व्यायाम करते हैं। इतना ही नही शेट्टी अपने खाने-पीने का भी बाकायदा ध्यान रखते हैं। लेकिन उनकी यही फिटनेस उनके लिए मुसीबत बनी हुई है। जी हां, उनकी फिटनेस की वजह से उनको इन दिनों काम नहीं मिल रहा है। आपको हैरानी हो रही होगी कि भला बॉलीवुड में तो फिट एक्टर-एक्ट्रेस को पसंद किया जाता है लेकिन अन्ना को काम क्यों नहीं मिल रहा।

फिटनेस बनी सुनील शेट्टी की दुश्मन-

हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी फिटनेस ही उनकी दुश्मन बनी गई है। वो 58 साल के उम्र से बेहद छोटे दिखाई देते हैं। सुनील ने कहा कि मैं 58 साल कि उम्र में भी फिट रहने के कारण ना तो जवान रहा हूं ना ही मैं बूढ़ा दिखाई देता हूं। लोग मुझे हीरो का रोल देने में कतराते हैं और पिता का रोल करने के लिए मैं उम्र में छोटा नजर आता हूं। जिस वजह से मुझे रोल मिलने में काफी दिक्कत होती रही है। इस उम्र में आकर फिल्मों में सही रोल का चयन करना वह भी अपनी उम्र के हिसाब से, ये काफी मुश्किल होता है।

एक्शन हीरो रहे हैं सुनील-

सुनील ने आगे बताया कि मैं हमेशा ही फिटनेस और लुक्स का बेहद ख्याल रखता हूं जिसका कारण ये है कि मेरी इमेज एक एक्शन हीरो की है। फिल्म बलवान से ही मुझे एक एक्शन हीरो के तौर पर कास्ट किया गया था और तब से ही मैं एक्शन फिल्में करता रहा हूं। साथ ही मैं मार्शल आर्ट चैम्पियन ‘चक नोरेस’ का बड़ा फैन रहा हूं।

वही फिल्म मोहरा में भी फाइटिंग सीन के लिए मैनें बहुत मेहनत की थी। पंच मारना, विलेन से लड़ना। किक बॉक्सिंग ने मुझे बहुत फायदा दिया है। हालांकि अब मैंने अपनी बॉडी पर बस इतना काम किया कि मैं फिट दिखूं, बॉडी बिल्डर टाइप ना दिखूं। मैंने हमेशा खुद को शेप में बनाए रखने की कोशिश की है, जो आज मेरे लिए मुसीबत बन गई है।

अपनी रिसेंट प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछने पर अन्ना ने बताया कि फिलहाल मैं साउथ फिल्मों में काम कर रहा हूं। इसके अलावा मैं वेब सीरीज़ भी जल्द करने जा रहा हूं। अभी तक के लिए यही मेरा प्लान है। देखते हैं कितना सफलता मिलती है।

बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए नमन भारत के साथ जुड़े रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version