बॉलीवुड पर कईं साल तक राज़ करने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी को आज भी हर कोई ‘शोले’ की बसंती के तौर पर जानता है. हेमा मालिनी की ख़ूबसूरती के चर्चे आज भी कम नहीं हैं. उन्हें अब भी लोग “ड्रीम गर्ल” के टैग से पहचानते हैं. हालाँकि अब वह फ़िल्मी दुनिया से पूरी तरह से दूर हैं और राजनीति में कदम रख चुकी हैं. बता दें कि हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हैं जबकि उनके पति धर्मेंद्र भी बीकानेर लोकसभा के सांसद रहे हैं. वहीँ सनी देओल भी मौजूदा समय की लोकसभा में पंजाब के गुरदासपुर जिले से सांसद हैं. यानि देखा जाए तो यह माँ बेटे एक ही पार्टी के प्रतिनिधि हैं. क्या आप जानते हैं कि इन माँ-बेटे के आपसी संबंध कैसे हैं? यदि नहीं तो आईये जानते हैं…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल ही नहीं बल्कि बॉबी देओल भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं. ऐसे में हेमा मालिनी इन दोनों की रिश्ते में सौतेली माँ लगती हैं.
वहीँ बात अगर उम्र की करें तो बड़े बेटे यानि सनी देओल और हेमा मालिनी की उम्र में कुछ ख़ास अंतर नहीं है. जहाँ एक तरफ हेमा अभी 72 की हैं, तो वहीँ सनी की उम्र 64 साल है. इसका मतलब हेमा मालिनी बेटे सनी देओल से केवल 8 साल ही बड़ी हैं.
खबरों की माने तो हेमा मालिनी के सनी देओल के साथ कुछ ख़ास अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज तक कभी भी हेमा मालिनी सनी देओल के घर नहीं गई हैं.
इतना ही नहीं बल्कि सनी देओल भी हेमा मालिनी द्वारा रखे किसी फंक्शन का हिस्सा नहीं बनते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी के लिए हेमा ने सनी और बॉबी को न्योता भेजा था तो दोनों भाइयों में से कोई भी उस शादी का हिस्सा नहीं बना था.
हेमा मालिनी ही नहीं बल्कि बहनों के साथ भी देओल ब्रदर्स के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. शायद यही वजह है जो आज तक दोनों भाई कभी रक्षा बंधन पर भी बहनों से राखी बंधवाते नहीं दिखे हैं.
हालाँकि साल 2015 में जब ड्रीम गर्ल एक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई थी तो उस समय सनी देओल बिना सोचे समझे उन्हें देखने के लिए पहुँच गए थे. इस बात को हेमा मालिनी ने खुद मीडिया के सामने स्वीकारा था. लेकिन वैसे देखा जाए तो सनी देओल और हेमा मालिनी की आपस में बिलकुल नहीं जमती इसका कारण कहीं ना कहीं धर्मेंद्र को माना जा सकता है क्यूंकि उन्होंने प्रकाश कौर को छोड़ कर हेमा को चुना था.