सनी देओल हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी रौबदार आवाज और दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल ने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। वह घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। “यह ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है तो वह उठता नहीं उठ जाता है…” और “तारीख पर तारीख… तारीख पर तारीख” जैसे दमदार डायलॉग्स दर्शकों को देने वाले सनी देओल 65 साल के हो गए हैं। सनी देओल जिस फिल्म में हों और उसमें एक्शन ना रहे, ऐसा हो ही नहीं सकता।
सनी देओल ने ऐसी बहुत सी हिट फिल्में दी हैं, जिसमें शानदार कहानी के साथ ढेर सारा एक्शन भी मौजूद है। इन फिल्मों में इंडियन, बॉर्डर, बेताब जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं। सनी देओल ने इन फिल्मों के जरिए अच्छा खासा पैसा भी कमाया है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सनी देओल कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
सनी देओल का एक्टिंग के बाद राजनीति का सफर
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सनी देओल एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता धर्मेंद्र भी अपने जमाने के मशहूर अभिनेता रहे हैं। सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म “बेताब” से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री अमृता सिंह नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की। यह फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में से एक फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई एक के बाद एक हिट फिल्में दी।
90 के दशक में सनी देओल ने कई सुपर ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में शानदार काम करने के बाद अभिनेता सनी देओल ने राजनीति में भी कदम रखा और यहां पर भी वह छा गए। सनी देओल ने साल 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल कर संसद पहुंच गए।
एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते थे सनी देओल
80 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले सनी देओल ने कुछ ही समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली थी। 90 के दशक में उनका कैरियर ऊंचाइयों पर था और तब वह एक फिल्म के लिए लगभग 90 लाख रूपए फीस लेते थे। सनी देओल ने फिल्म “बॉर्डर” के लिए इतनी ही फीस ली थी। वहीं मौजूदा समय की बात करें, तो अब उनकी फीस बढ़कर 5 से 6 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म “चुप” के लिए सनी देओल ने 6 करोड़ रुपए चार्ज किया था।
जानिए कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं सनी देओल
वहीं अगर हम बात करें कि सनी देओल कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं, तो आपको बता दें कि 2019 के चुनाव के अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। उस समय के दौरान अभिनेता ने यह बताया था कि उनके पास 60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 21 करोड़ की अचल संपत्ति थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मौजूदा समय में अभिनेता सनी देओल 17 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो 133 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के मालिक हैं। एक महीने में सनी देओल 1 करोड़ रुपए की कमाई आसानी से कर लेते हैं। वहीं उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं।