चाय बेचते-बेचते बॉलीवुड का सुपरस्टार बन गया ये एक्टर, आज भी सुपरहिट है फिल्म का ये जबरदस्त सीन
हिंदी सिनेमा में 90 का दशक एक ऐसा दौर रहा है जब सुपरहिट एक्टर्स में से सिर्फ शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स ने खूब नाम कमाया। लेकिन इन नामों के अलावा एक नाम और भी जिसने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता बल्कि हर फिल्म ने लोगों को दिलों में खास जगह बनाई और आज भी उनकी फिल्मों को देख लोग झूम उठते हैं। जी हां आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा की जिन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की और तरक्की की सीढ़ियां चड़ते गए।
भले ही आज गोविंदा का स्टारड समय के साथ थोड़ा फीका पड़ चुका है लेकिन अपने फैंस के लिए गोविंदा हमेशा सुपरस्टार रहेंगे। उस दौर में गोविंदा ने हीरो नंबर 1, और उन्होंने कुली नंबर 1, आंटी नंबर 1, जोड़ी नंबर फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री के राजा बाबू भी गोविंदा ही थे। वहीं बॉलीवुड में गोविंदा ने एक से बढ़ कर हिट फिल्में की और कई सुपरहीट सीन भी दिए, लेकिन आज हम गोविंदा के उस खास सीन की बात करेंगे जो उन्हें रीयल ही नहीं बल्कि रील लाइफ में भी सुपरस्टार बना दिया था।
चाय बेचने आए और बन गए थे सुपरस्टार
दरअसल जिस सीन की हम बात करें हैं वो हिंदी सिनेमा के सबसे इमोशनल सीन में से एक है। बता दें कि गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म इल्जाम से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि शुरुआती फिल्मों में गोविंदा पारिवारिक और घरेलू किस्म की फिल्मों में ही दिखाई देते थे। उन्हीं में से एक फिल्म थी स्वर्ग, जिसमें राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार भी थे। वहीं गोविंदा का इस फिल्म में अहम रोल था। फिल्म में गोविंदा एक वफादार नौकर के किरदार में दिखाई दिए थे। जिसपर चोरी का इल्जाम लगाकर घर से निकाल दिया जाता है।
फिल्म में सीन से चमकी किस्मत-
फिल्म में गोविंदा चाय बेचने का काम करते हैं और एक शूटिंग के सेट पर पहुंच जाते है। यही वो प्वाइंट है जहां से गोविंदा की किस्मत बदल जाती है और उन्हें मौका मिलता है एक सीन करने का जिससे वो रातों रात स्टार बन जाते हैं। वहीं फिल्म के इस सीन को जिस जिस ने भी देखा उसकी आंखों में आंसू झलक आए। फिल्म का ये सीन बेहद भावुक रहता है क्योंकि गोविंदा ने फिल्म के हर सीन में जान फूंक दी थी।
फिल्म को पूरे हुए 31 साल-
आपको बता दें कि गोविंदा स्टारर फिल्म स्वर्ग को 31 साल हो चुकी हैं। लेकिन आज भी अगर कोई इस फिल्म को देखता है तो बेहद भावुक हो जाता है। मालूम हो कि इस फिल्म में गोविंदा के अलावा राजेश खन्ना, चूही चावला लीड रोल में थे। वहीं फिल्म में राजेश खन्ना की पत्नि का रोल एक्ट्रेस माधवी ने निभाया था और ये फिल्म 90 के दशक में जबरदस्त हिट साबित हुई थी। गौरतलब है कि गोविंदा ने एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया लेकिन उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।