33 साल की उम्र में बिना शादी मां बनने जा रही हैं स्वरा भास्कर, उठाया ये बड़ा कदम
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर को भला कौन नहीं जानता। स्वरा भास्कर ने फिल्म “तनु वेड्स मनु” में कंगना रनौत की सहेली पायल का किरदार निभाया था, जिसके माध्यम से अभिनेत्री को दर्शकों के बीच अच्छी खासी पहचान मिली। स्वरा भास्कर ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आईं। स्वरा भास्कर बेबाक होकर अपनी बात पब्लिक के सामने रखती हैं। जी हां, यह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपने राजनीतिक-सामाजिक बयानों की वजह से तो कभी ट्रेलर्स के निशाने पर रहने की वजह से स्वरा भास्कर हमेशा चर्चा में छाई रहती हैं।
बता दें स्वरा भास्कर बीते दिनों दिवाली के मौके पर अनाथ बच्चों के साथ सेलिब्रेट करते हुए नजर आईं थीं। अब यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि अभिनेत्री के घर बहुत ही जल्द किलकारियां गूंज सकती हैं। 33 साल की उम्र में अभिनेत्री स्वरा भास्कर मां बनने का फैसला कर चुकी हैं और इसके लिए उन्होंने प्रोसेस भी आरंभ कर दिया है। अब स्वरा भास्कर का नाम उन हस्तियों के साथ शामिल हो चुका है जिन्होंने बिना शादी के लिए फैमिली शुरू करने का निर्णय किया है।
स्वरा भास्कर में खुद खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें एडॉप्शन के लिए प्रोसेस भी शुरू कर दी है। जी हां, अभिनेत्री ने बच्चा गोद लेने का फैसला किया है। अभिनेत्री अपने इस फैसले को लेकर अच्छी खासी सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री ने एक संभावित दत्तक पैरंट के तौर पर साइन किए। फिलहाल स्वरा भास्कर बच्चे को गोद लेने की वेटिंग लिस्ट में हैं। जब फैंस को यह खबर मिली कि स्वरा भास्कर एक बच्चे को गोद लेने की प्लानिंग बना रही हैं तो इसके बाद उन्हें शुभकामनाएं फैंस दे रहे हैं।
हाल ही के एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने मां बनने की इच्छा जाहिर की थी। इसके साथ ही अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने यह बताया था कि देश में कितने लाखों बच्चे हैं, जो अनाथालय में रहते हैं। स्वरा भास्कर ने ना सिर्फ गोद लेने की प्रक्रिया की शुरुआत की है, बल्कि कई उन कपल्स से मिली हैं, जो बच्चा गोद ले चुके हैं। स्वरा भास्कर ने “मिड डे” से बात करते हुए यह कहा कि ‘मैंने हमेशा से फैमिली और बच्चे की इच्छा की है। मुझे लगता है कि अडॉप्शन एक ऐसा रास्ता है, जिससे मैं अपने इस सपने को पूरा कर सकती हूं।”
स्वरा भास्कर ने आगे बताया कि “लकी हूँ कि हमारे देश में सिंगल औरतों को बच्चे गोद लेने की अनुमति है। मैं इस दौरान कई कपल्स से मिली हूं, जिन्होंने बच्चा गोद लिया है। इसके साथ कई बच्चों से मिली हूं, जो अब एडल्ट हो गए हैं। मैंने उनकी प्रक्रिया और अनुभव को समझा है।”
आपको बता दें कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसके लिए काफी रिसर्च किया और उसके बाद अडॉप्शन के अपने इस फैसले के बारे में उन्होंने अपने माता-पिता को जानकारी दी। पैरंट्स ने भी अभिनेत्री के इस फैसले का पूरा सपोर्ट किया है। स्वरा भास्कर का ऐसा कहना है कि “मैंने CARA के माध्यम से अडॉप्शन का प्रोसेस शुरू कर दिया। मुझे पता है कि इंतजार थोड़ा लंबा है। यह भी हो सकता है कि इसमें 3 साल लग जाएं, लेकिन गोद लिए हुए बच्चे का पैरंट बनने का इंतजार मुझसे नहीं हो रहा है।”
अगर हम स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल अभिनेत्री शॉर्ट फिल्म “शीर कोरमा” में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को फराज आरिफ अंसारी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अभिनेत्री लेस्बियन का किरदार निभाते हुए दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता और शबाना आजमी भी नजर आएंगे।