अंबानी की पार्टी में ऐसा था नजारा, चांदी की थाली में लजीज व्यंजन और परोसा गया 500 के नोटों से सजी स्वीट डिश! देखें तस्वीरें

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भारत के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार हैं। मुकेश अंबानी के पास धन-दौलत की कोई भी कमी नहीं है। वह अपना जीवन बेहद आलीशान और भव्य तरीके से जी रहे हैं। आए दिन अंबानी परिवार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है। अंबानी परिवार की लाइफ़स्टाइल हर किसी को बेहद आकर्षित करती है और जो कुछ भी वह करते हैं वह खबरों में आ ही जाता है। हाल ही में शुरुआत हुई नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) सोशल मीडिया पर छाई रही।

इस कार्यक्रम में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इवेंट में ग्लैमरस तस्वीरों के बाद अब खाने-पीने की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अंबानी फैमिली की तरफ से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की भव्यता और मेहमान नवाजी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां, एक तरफ मेहमानों को चांदी की थाली में शाही व्यंजन परोसे गए, तो दूसरी तरफ नोटों की गड्डी के साथ उनके लिए प्लेट तैयार की गई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

मेहमानों को परोसी नोटों वाली थाली

जी हां, आप लोग बिल्कुल सही सुन रहे हैं। यह बिल्कुल सच है। अंबानी परिवार की पार्टी में मेहमानों को ₹500 के नोटों के साथ स्वीट डिश परोसी गई। जब इसकी तस्वीर सामने आई, तो उसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हो गए। क्या ये सच है? क्या सच में मुकेश अंबानी ने खाने की चीजों में नोट लगवाए थे? तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे का सच। आपको बता दें कि सामने जो यह तस्वीर आई है यह बिल्कुल असली है। प्रोग्राम में मेहमानों के लिए स्वीट डिश तैयार की गई थी, उसमें एक में 500-500 के नोट रखे गए थे।

इस तस्वीर को जर्मन लार्किन ने शेयर किया है। यह तस्वीर तो असली है परंतु इसमें जो नोट हैं, वह नकली है। दरअसल, अंबानी परिवार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इसके पीछे कि यह वजह सामने आ रही है कि जिस डिश के साथ 500-500 के नोट रखे गए, उसका नाम “दौलत की चाट” है। यह नॉर्थ इंडिया की मशहूर स्वीट डिश है। खासकर लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली में यह डिश सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। अब इस डिश का नाम ही “दौलत की चाट” है, तो ऐसे में अंबानी परिवार ने भी पार्टी में इस डिश को दौलत से ही सजाकर परोसा।

चांदी की थाली में परोसा गया शाही व्यंजन

आपको बता दें कि अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की लॉन्‍च‍िंग पार्टी के मौके पर 1 अप्रैल को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में बॉलीवुड-हॉलीवुड के साथ क्र‍िकेट और कारोबारी जगत की तमाम हस्तियां थीं। इस दौरान मेहमानों को भोजन में स्पेशल इंडियन थाली परोसी गई थी। महीप कपूर ने पार्टी की एक तस्वीर की झलक शेयर की है। इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि चांदी की थाली में कई कटोर‍ियां रखी हुई हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अलग तरह की दाल के साथ ही रोटी, डेजर्ट और बहुत से लजीज व्यंजन परोसे गए। बता दें NMACC की ओपन‍िंग 31 मार्च को मुंबई में थी। दूसरे द‍िन 1 अप्रैल को इसकी लॉन्‍च‍िंग थी।