Site icon NamanBharat

मुंह के अंदर दिखे ऐसे लक्षण तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कैंसर का खतरा

आजकल के समय में मुंह का कैंसर भारत में एक बड़ी समस्या बन चुकी है। मुंह का कैंसर के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। यूनाइटेड नेशन के अनुसार दुनिया भर में हर वर्ष तंबाकू के कारण से 50 लाख से अधिक लोग अपनी जिंदगी गँवा देते हैं। अगर हम भारत की बात करें तो हर दस लाख में से 20 लोगों को मुंह का कैंसर है। कैंसर की वजह से रोजाना ही 5 से अधिक लोगों की जान चली जाती है। मुंह का कैंसर यानी ओरल कैंसर मुंह के अंदर के हिस्से जैसे होठ, जीभ और गाल में होता है। यह बीमारी बहुत जानलेवा मानी गई है। इसी वजह से आज हम आपको मुंह के कैंसर की जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपके मुंह के अंदर कुछ इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए और शीघ्र ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि समय रहते आप इस जानलेवा बीमारी से बच सकें।

कैसे होता है मुंह का कैंसर

कैंसर कई कारणों से हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति सिगरेट, पान मसाला, पान, गुटखा, तंबाकू, शराब आदि का सेवन करता है और मुंह की ठीक प्रकार से साफ सफाई नहीं करता है तो ऐसे में मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

मुंह का कैंसर के लक्षण

Exit mobile version