दिवाली पर इन उपायों को करने से आसानी से होगी धन की बचत, बेरोजगारी होगी दूर
इस बार दीपावली का पर्व 14 नवंबर को मनाया जाएगा। कार्तिक मास में अमावस्या तिथि को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी जी के साथ-साथ विघ्नहर्ता गणेश जी की विधि-विधान पूर्वक एक साथ पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि दीपावली के दिन लोगों के घरों में माता लक्ष्मी जी स्वयं आती हैं। अगर दिवाली के दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर लिया जाए तो इससे साल भर घर में अन्न और धन की कमी नहीं रहती है। दिवाली के दिन लोग माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा के साथ साथ कुछ उपाय किए जाए तो इससे माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है और धन प्राप्ति के मार्ग भी हासिल होंगे।
अगर आपको नौकरी में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही है। मेहनत से कमाया गया धन आपके पास नहीं टिकता है। इसी तरह की आप और भी कई परेशानियों से गुजर रहे हैं तो आप दिवाली के दिन कुछ उपाय अपना सकते हैं। इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी और कर्जो से भी छुटकारा मिलेगा।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए
अगर आप माता लक्ष्मी जी को दीपावली पर प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता जरूर कीजिए। आप दीपावली पर गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन करा सकते हैं। ऐसा बताया जाता है कि ऐसा करने से धन की कमी दूर होती है और घर में सम्पन्नता बनी रहती है। आप जरूरतमंद लोगों को मिठाई और कपड़े भी दे सकते हैं।
इस उपाय से आसानी से होगी धन की बचत
कई बार देखा गया है कि व्यक्ति लाख कोशिश करने के बावजूद भी धन का संचय करने में सफल नहीं हो पाता है। व्यक्ति मेहनत से तो पैसा कमा लेता है परंतु मेहनत से कमाया हुआ धन आते ही खर्च हो जाता है। अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है तो आप नरक चतुर्थी यानी छोटी दीवाली के दिन लाल चंदन, गुलाब के पुष्प और रोली को एक लाल कपड़े में बांध लीजिए। इसके बाद आप इस पोटली की पूजा कीजिए। पूजा करने के पश्चात आप इस पोटली को अपने धन रखने की जगह या धन की तिजोरी में रख सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में धन टिकने लगता है और व्यक्ति आसानी से धन का संचय कर पाता है।
बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए
यदि आपको लाख कोशिश करने के बावजूद भी कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है। आप बेरोजगारी की वजह से काफी परेशान चल रहे हैं तो ऐसे में आप दिवाली के दिन शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद या पूजा के दौरान थोड़े चने की दाल लेकर लक्ष्मी जी पर छिड़क दीजिए, उसके बाद उस दाल को इकट्ठा करके किसी पीपल के पेड़ पर अर्पित कर दीजिए। ऐसा बताया जाता है कि इस उपाय को करने से बेरोजगारी दूर होती है।
कमल का फूल या कमलगट्टे की माला अर्पित करें
अगर आप माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो दीपावली के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा में कमल का फूल, कमलगट्टे या उसकी माला जरुर चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि ऐसे माता लक्ष्मी जी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और खुश होकर आशीर्वाद देती हैं।