कभी कभी हम ऐसी गलती कर बैठते हैं जिससे हमें भारी नुकसान पहुंचता है, ऐसी ही गलती कि किस्सा हाल ही में सामने आया है, दरअसल यह गलती तनिष्क ज्वैलर्स की तरफ से हुई है, अपने किसी नए विज्ञापन को लेकर तनिष्क कोन्ट्राॅवर्सी में फंस गया है. और इसी के चलते उसको बेहद नुकसान भी हुआ है. और तनिष्क के विज्ञापन की खबर अभी फुल ट्रैंड में बनी हुई है.
गौरतलब है कि गहने हर महिला की पहली पसंद होती है ! हर महिला के पास आपको तरह -तरह डिज़ाइन के गहने देखने को मिल जाते हैं !त्यौहार से लेकर शादी ,पार्टी में आपको महिलाये गहनों से सजी मिल जाएंगी. ये गहने उनकी सुन्दरता को और बढाता है. महिलाओं के ऊपर आभूषण उन्हें और खूबसूरत बना देता है. कुछ महिलाओ को सोने के घहने पसंद होते है तो कुछ महिलाये डायमंड के गहनों का शौक रखती है. त्यौहारों और शादियों का सीजन शुरू होते ही ज्वेलरी शॉप्स में लोगो की भीड़ लग जाती है. बड़ी -बड़ी ज्वेलरी शॉप्स वाले अपनी दुकान के गहनों की एडवरटाइजमेंट के लिए बहुत से विज्ञापन बनवाते है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को उनकी दुकान और उनके गहनों के बारे में पता चल सके लेकिन ऐसी ही एक ज्वेलरी के विज्ञापन की वजह से तनिष्क ज्वेलरी को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर तनिष्क ज्वेलरी ने एक विज्ञापन को शेयर किया था. लेकिन तनिष्क कंपनी ने कभी सोचा भी नही होगा कि उनके इस विज्ञापन की वजह से उन्हें भरी नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल इस विज्ञापन में हिंदू मुस्लिम की एकता को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है की मुस्लिम परिवार अपनी हिन्दू परिवार की बहु की गोद भराई की रस्म कर रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लोगो ने पसंद नही किया और जोर -शोर से सोशल मीडिया पर बाॅयकोट तनिष्क #BoycottTanishq ट्रेंड करने लग गया.
हालाँकि सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड के शुरू होने के बाद जब आज शेयर मार्केट खुला तो टाइटन कंपनी के शेयर का बुरा हाल हो गया था. टाइटन के शेयरों में 2.58% की भारी गिरावट आने की वजह से कंपनी के मार्केट कैपिटल में 2700 करोड़ रुपए की कमी आ गयी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस तनिष्क कंपनी को टाइटन कंपनी ही चलाती है लेकिन उस विज्ञापन की वजह से उसे एक ही दिन में अब 2700 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ गया है. हालांकि 2700 करोड़ का नुकसान तो ठीक लेकिन उससे पहले कंपनी लोगों की नाराजगी को अच्छे से जान चुकी थी इसलिए कंपनी ने अपने विज्ञापन को वापस ले लिया था लेकिन उसके बावजूद भी अब तक 2700 करोड़ का चूना लग चुका था. और शायद आगे भी इस कंपनी को लोगों की नाराजगी मिल सकती है जिससे कंपनी को और भी नुकसान हो सकता है.