तारक मेहता में दिखने वाली ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ दूकान है दूर-दूर तक पॉपुलर, इनके असली मालिक हैं शेखर
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पिछले 13 सालों से अब ने जबरदस्त कॉमेडी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. तब से लेकर अगर इस शो के बारे में दर्ज को चेक पूछे तो उनके रिस्पांस इस शो के लिए अच्छे ही होते हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा सीरियल है जिसको घर-घर में बड़े ही चाव से देखा जाता है. यह सब सो सब टीवी पर प्रसारित किया जाता है. अगर सो के शुरू होने की बात करें तो सन 2008 में शो की शुरुआत की गई थी अभी सो को शुरू हुए लगभग 13 साल बीत चुके हैं. लेकिन फिर भी दर्शको के लिए इस शो की लोकप्रियता कम नहीं हुई. हालांकि एपिसोड रेटिंग में थोड़ी कमी आई है लेकिन शो आज भी उतना ही प्रसिद्ध है. लेकिन शो के पुराने एपिसोड जो सब टीवी पर टेलीकास्ट किए जाते हैं. वह घर घर में धूम मचा देते हैं.
जानकारी के लिए बता दें इस शो के दौरान जेठालाल अपनी जिस गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान की बात करते हैं. क्या आप सब लोग जानते हैं. उस दुकान का असली मालिक कौन है और यह दुकान कहां पर है. अगर नहीं तो आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दे गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के असली मालिक शेखर गड़ियारा नाम का एक व्यक्ति है. और यह दुकान मुंबई के खार इलाके में स्थित है. बता दे जब से इस दुकान को जेठालाल गड़ा की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान बनाया गया है तब से इस दुकान की प्रसिद्धि में भारी मात्रा में बढ़ोतरी हुई है
बता दे जब इस दुकान के मालिक नहीं है दुकान शुरू की थी तो उन्होंने अपने नाम पर इस दुकान का नाम ‘शेखर इलेक्ट्रॉनिक्स’ रखा था. परंतु बाद में तारक मेहता के उलटे चश्में में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से प्रसिद्ध होने पर मालिक द्वारा दुकान का नाम गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स कर दिया गया. बता दी मुंबई के खार इलाके में स्थित यह गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एक ऐसी दुकान है. जिसमें लोग सामान खरीदने से ज्यादा देखने के लिए आते हैं. क्योंकि यह जेठालाल गड़ा की गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है.जो कि तारक मेहता के उलटे चश्में में दिखाई जाती है. यहां पर लोग आकर इस दुकान की फोटो खींच कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हैं.
#Repost @teamdilipjoshi
The real owner of ‘consumer shoppe’
Gada electronics was named as consumer shoppee but after the makers decided to show this shop in their serial they changed it to gada electronics??#behindthescenes #tmkocfc #TaarakMehtaKaOoltahChashmah #TMKOC pic.twitter.com/iYlbljAHYA— TMKOC FC (@FcTmkoc) May 10, 2018
जानकारी के लिए बता दें शुरुआत में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक अपनी दुकान को किराए पर देने से मना कर रहे थे क्योंकि उन्हें लगता था कि शूटिंग में देने से उनकी दुकान पर रखे किसी महंगे सामान का कोई नुकसान ना हो जाए और उनको नुकसान की भरपाई न करनी पड़े. परंतु अब शेखर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि पिछले 13 साल में उनके दुकान पर रखे एक भी सामान का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उल्टा उनकी दुकान काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई है जिसके कारण ने काफी ज्यादा मुनाफा भी हो रहा है. उनका कहना है कि उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है और एक व्यापारी को भला इससे ज्यादा क्या चाहिए. अब उनकी दुकान पूरी दुनिया में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से जानी जाती है.