टीवी इंडस्ट्री पर पिछले कईं सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगातार दर्शकों के बीच अपनी पकड़ जमाए बैठा है. शो में हर किरदार अपने ख़ास और नटखट अंदाज़ के लिए मशहूर है. फिर चाहे वह दयाबेन हो या फिर बबीता या फिर खुद तारक मेहता. बता दें कि यह शो हिंदी सीरियल जगत का सबसे कामयाब शो रहा है जोकि लगभग हर परिवार की पहली पसंद बन कर उभरा है. सालों से यह शो लाखों लोगों की हंसी का कारण बनता आया है. इसको बच्चे से लेकर बूढ़े तक देखना खूब पसंद करते हैं. सीरियल में नज़र आने वाले हर किरदार को दर्शक खूब प्यार करते हैं. शायद यही कारण है जो हर हफ्ते यह शो टीआरपी की टॉप लिस्ट में रहता है. आज हम आपको इस शो के एक ऐसे किरदार की जिंदगी से रूबरू करवा रहे हैं, जिन्होंने घर से भाग कर प्रेम विवाह किया है.
सबसे अलग है इनका अंदाज़
वैसे तो शो में दिखाई देने वाला हर किरदार एक से बढ़ कर एक है लेकिन बात अगर पोपटलाल की करें तो वह अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. शो में वह जिस तरीके से रिपोर्टिंग करते हुए नज़र आते हैं, सबका दिल जीत लेते हैं. वहीँ सीरियल में उन्हें हमेशा एक बीवी की तलाश करते हुए देखा जाता है. वह ऐसी लड़की की तलाश कर रहे हैं जो उनकी फींकी सी जिंदगी को रंगीन बना दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में सिंगल दिखने वाले पोपटलाल असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और बेहद रोमांटिक भी हैं? जी हाँ शो में पत्नी ढूँढने वाले पोपटलाल की असल लाइफ में बेहद खूबसूरत पत्नी है.
कॉलेज में हुआ था प्यार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक रील लाइफ में काफी अलग इंसान हैं. इतना ही नहीं वह काफी रोमांटिक भी हैं. शायद यही वजह है जो उन्होंने लव मैरिज की है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि पोपटलाल उर्फ़ श्याम पाठक का प्यार स्कूल के दिनों का है. जी हाँ, उन्होंने अपनी क्लासमेट से ही शादी की है. इनकी प्रेम कहानी काफी इंटरेस्टिंग और मज़ेदार है.
घरवाले थे प्यार के खिलाफ
बता दें कि श्याम पाठक को स्कूल में पढने के दौरान रश्मि से प्यार हो गया था. वहीँ रश्मि भी उनपर जान छिड़कती थीं. दोनों ने घरवालों को बिना बताए शादी रचाई थी. इसका कारण यह था कि दोनों के परिवार वालों को इनका रिश्ता मंजूर नहीं था. सब चाहते थे कि वह एक-दुसरे को भूल जाए. लेकिन श्याम पाठक और रश्मि एक -दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे इसलिए दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली थी. हालाँकि शादी के बाद घरवालों ने इनके साथ काफी नाराज़गी भी ज़ाहिर की लेकिन जैसे जैसे वक़्त बीता दोंनों ने घरवालों को अपने प्यार से मना ही लिया. अब वह एक परफेक्ट हैपी कपल हैं और ख़ुशी ख़ुशी साथ रहते हैं. रश्मि की बात करें तो वह हाउसवाइफ हैं दोनों ने साल 2003 में शादी की थी. इनके तीन बच्चे हैं जिनमे एक बेटी और दो बेटे हैं.