‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाबूजी रियल लाइफ में हैं जुड़वा बच्चों के बाप, ऐसा है उनका लाइफस्टाइल…
टीवी इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक शो आ रहे हैं. लेकिन बात अगर ‘तार्क मेहता का उल्टा चश्मा’ की आती है तो इसके सामने सभी सीरियल फीके लगने लगते हैं. यह एकमात्र ऐसा सीरियल है, जो पिछले कईं सालों से लगातार दर्शकों के बीच लोकप्रियता कमा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि हर कोई इस शो को देख कर हँसते-हँसते लोटपोट हो जाता है. कुल मिला कर यह एक बड़ा फैमिली एंटरटेनर पैक है. शो की कहानी रोज़मर्रा वाकियों पर बनाई गई है. इसके हर किरदार को काफी पसंद किया जाता है. ख़ास तौर पर शो की जान ‘बापूजी’ का किरदार सबसे अधिक मशहूर है.
सीरियल में बापूजी के किरदार को अमित भट्ट निभा रहे हैं. हालाँकि अमित इससे पहले भी कईं शोज़ का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन उन्हें जो प्रसिद्धि इस शो से मिली है, वह पहले कभी नहीं मिल पाई थी. अमित भट्ट की निजी जिंदगी की बात की जाए तो वह जुड़वा बच्चों के पिता हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको बापूजी का रियल लाइफ किरदार बता रहे हैं, जिससे आप सब शायद पहले से वाकिफ नहीं होंगे.
अमित भट्ट की परफेक्ट फैमिली
मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित भट्ट को बापूजी यानि एक बड़े बजुर्ग का किरदार निबाहने के लिए दिया गया है. वह इस शो की जान बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रील लाइफ के इलावा अमित भट्ट की रियल लाइफ भी पिक्चर परफेक्ट है/ जी हाँ, वह एक बेहद डेडिकेटेड एवं रोमांटिक पति हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से आप उनके रोमांटिक अंदाज़ का पता लगा सकते हैं. अक्सर वह अपनी पत्नी संग रोमांटिक पोज में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उनकी पत्नी दिखने में किसी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती. उनकी पत्नी का नाम कृति भट्ट है. इसके इलावा अमित भट्ट के दो जुड़वा बेटे भी हैं जो उन्हें रियल लाइफ में परफेक्ट डैड बनाते हैं.
इससे पहले भी किया कईं शोज़ में काम
आपकी जानकारी के लिए आपको बताते चले कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने से पहले हम अमित भट्ट को अन्य कईं शोज़ में काम करते देख चुके हैं. उन्होंने ‘खिचड़ी’, ‘यस बॉस’, ‘चुपके चुपके’, ‘फनी फैमिली डॉट कॉम’, ‘गपशप कॉफ़ी शॉप’ आदि जैसे धारावाहिकों में अभिनय किया है. वह सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘लवयात्री’ में भी अहम रोल निभा चुके हैं.
एक एपिसोड से कमाते हैं इतने रूपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों को उनके कम के हिसाब से अच्छी सैलरी दी जाती है. वहीँ बात बापूजी उर्फ़ अमित भट्ट की करें तो वह एक एपिसोड के कम से कम 70 से 80 हजार रूपये चार्ज करते हैं. उनके शो में कॉमेडी पंचिस को काफी पसंद किया जाता है. वह इस शो में चंपकलाल का रोल प्ले कर रहे हैं. असल जिंदगी में चंपकलाल के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत लगभग 23.2 करोड़ रूपये है.
थिएटर आर्टिस्ट से की थी शुरुआत
बता दें कि अमित भट्ट ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट की है. वह 16 साल तक थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं. उन्होंने हिंदी के इलावा कईं गुजरती धारावाहिकों में भी काम किया है. मजेदार बात यह भी है कि शो के जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी अमित भट्ट से इवल 4 साल ही छोटे हैं लेकिन पर्दे पर वह अमित के बेटे का रोल निभा रहे हैं.