धर्म की परवाह ना करके तारक मेहता की ‘मिसेज सोढ़ी’ ने रचाई शादी, बेहद दिलचस्लप रही इनकी लव स्टोरी
मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज लाखों लोगों की पहली पसंद बन चुका है. शो के करैक्टर्स भी हर किसी की के दिलों में बसते हैं. वहीँ तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो की एक अच्छी और खूबसूरत जोड़ी जिसे शो पर मिस्टर एंड मिसेज सोढी नाम से जानते हैं रियल लाइफ में यह गुरुचरण सिंह और जेनिफर बंसीवाल है जिन्हें ऑनस्क्रीन खूब पसंद किया जाता है. असल जिंदगी में जेनिफर बंसीवाल सोढ़ी कि नहीं बल्कि बॉबी की पत्नी है. बॉबी यानी जेनिफर के पति का असली नाम मयूर बंसीवाल है.
मयूर बंसीवाल एक एक्टर और फोटोग्राफर हैं. मयूर और जेनिफर दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं जिससे कि दोनों का तालमेल बहुत अच्छा है. रील लाइफ में जेनिफर (मिसेज सोढ़ी) जितनी अच्छी और प्यारी वाइफ बनी नजर आती हैं असल जिंदगी में भी जेनिफर वैसी ही है. मिसेज सोढ़ी का किरदार करने वाली जेनिफर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जितनी स्वाभाविक और कूल नजर आती हैं उतनी ही शांत और कूल वह असल जिंदगी में भी हैं. मिसेज सोढ़ी का रोल अदा करने वाली जेनिफर ने दूसरे धर्म (इंटर रिलिजन) में शादी की. जी हाँ, जेनिफर और मयूर ने धर्म की परवाह किए बगैर शादी रचाई थी.
जेनिफर और मयूर दोनों अच्छे कपल हैं और अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम लेकिशा बंसीवाल है.
दोनों ने 2001 में शादी की थी. जेनिफर की मां क्रिश्चियन और पिता पारसी हैं. जेनिफर ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में की थी. बॉलीवुड फिल्म “हल्ला बोल” से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.
हल्ला बोल मूवी में अजय देवगन लीड रोल में थे इस मूवी में ही असित मोदी ने जेनिफर को देखा था उसके बाद ही जाने पर को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने का मौका मिला. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रौशन कौर सोढ़ी के किरदार को बेहद पसंद किया गया. जेनिफर ने वाकई बेहतरीन अभिनय किया. इस शो में जेनिफर एक पारसी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं और सोढ़ी की पत्नी बनती है.
वह पहले से पारसी तौर तरीके और पारसी लहजे को जानती है, शायद यही वजह है जो उन्हें इस किरदार के लिए ज्यादा मेहनत नहीं लगी.
उनके पास परसी भाषा का ज्ञान और कौशल है जिसकी वजह से जेनिफर को काफी मदद मिली. इसी किरदार और अपने अभिनय जेनिफर पब्लिक के बीच काफी हिट हुई. उन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. जेनिफर बंसीवाल अपना रोल बखूबी अदा करती है, उनके हाव भाव और अदाकारी की चर्चा पब्लिक के बीच होती है, उनके बोलने के तरीके को भी लोग काफी पसंद करते हैं, उनके पारसी वूमन के रोल और पारसी भाषा के लहजे से उनके किरदार में जान भर जाती है.
जेनिफर बंसीवाल का रोल सभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेन द्वारा पसंद किया जाता है, उनका रोल एक माँ, एक अच्छी पत्नी, अच्छी दोस्त और अच्छी पड़ोसी के रूप में दिखाया गया है, रौशन कौर सोढ़ी( जेनिफर बंसीवाल ) शो में हमेशा लोगों से तालमेल के साथ तथा सुख शांति से रहती है, वह हमेशा चीजों के समाधान की तरफ ध्यान देती है. सोढ़ी और रौशन का रिश्ता पति पत्नी के बेहद प्रेम को दर्शाता है, यही सब कारण हैं जिससे जेनिफर बंसीवाल को टीवी पर बेहद पसंद किया जाता है.